मध्यमग्राम : फेसबुक पोस्ट के सहारे पकड़ी गयी महिला

उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम थाने क्षेत्र में एक घर से साड़ी चोरी कर पहन कर फेसबुक में पोस्ट करनेवाली नौकरानी पकड़ी गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 16, 2025 12:45 AM
an image

चोरी की साड़ी पहन फेसबुक पर की थी पोस्ट, पकड़ायी नौकरानी

बारासात. उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम थाने क्षेत्र में एक घर से साड़ी चोरी कर पहन कर फेसबुक में पोस्ट करनेवाली नौकरानी पकड़ी गयी. इसके साथ ही नौकरानी के पास से चोरी के गहने भी बरामद किये गये. सारे सामान पीड़ित परिवार को लौटा दिये गये. पुलिस के मुताबिक, दिसंबर माह में चोरी की घटना हुई थी. फिर शिकायत दर्ज हुई थी लेकिन चोर का पता नहीं चल रहा था. फिर मार्च में शिकायतकर्ता आशीष दास के ही परिजनों ने एक फेसबुक पोस्ट पर पूजा सरदार नामक एक महिला की तस्वीर चोरी हुई साड़ी के साथ देखी. वह उसी घर में काम करती थी. इसके बाद ही शक के आधार पर पुलिस को बताया गया. पुलिस ने पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह उस घर से साड़ी ही नहीं बल्कि उसने कई गहनों की भी चोरी की है. पुलिस ने सारे गहने भी बरामद किये. बारासात पुलिस जिला की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि इस घटना के अलावा गत चार माह में चोरी की छह घटनाएं हुईं थीं. मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने सफलतापूर्वक उन सभी मामलों को सुलझा लिया. इन मामलों में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version