मस्तिष्क में अंदरूनी चोट लगने के कारण गयी जान
परिजनों ने रथ कमेटी पर लापरवाही का लगाया आरोप
प्रतिनिधि, हुगली
विगत शुक्रवार डानकुनी में रथ यात्रा के दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 38 वर्षीय महिला कल्पना ठाकुर की रविवार रात मौत हो गयी. वह डानकुनी नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 में किराए पर रहती थीं. यह दुखद घटना रथतला से कालिपुर की ओर रथ ले जाते समय टीएन मुखर्जी रोड पर डानकुनी नगरपालिका कार्यालय के पास हुई थी. रथ का फाइबर से बना एक हिस्सा बिजली के तार से टकराकर टूट गया और पीछे चल रही महिलाओं पर जा गिरा. इस हादसे में तीन महिलाएं घायल हुई थीं, जिनमें कल्पना ठाकुर भी शामिल थीं. सभी को तत्काल स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी.
कल्पना ठाकुर के सिर में आठ टांके लगे थे. घर लौटने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गयी और रविवार रात उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उनकी मृत्यु मस्तिष्क में अंदरूनी चोट लगने के कारण हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने रथ कमेटी पर घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा न देने का आरोप लगाया है. मृतका के पति ने बताया कि उन्होंने रथ को बिजली के तार से टकराने से पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन ढोल-नगाड़ों के शोर के कारण उनकी बात कोई सुन नहीं सका. वहीं, स्थानीय पार्षद देवाशीष नंदी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि रथ यात्रा के लिए सभी आवश्यक उपाय किये गये थे और घायलों की हर संभव सहायता की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है