जमीन विवाद में रॉड से मार कर महिला की हत्या

मृतका का नाम लुत्फनेसा बीबी (36) है.

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:06 AM
feature

डायमंड हार्बर. दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाना क्षेत्र के राजारामपुर इलाके में बुधवार शाम जमीन विवाद में एक महिला की रॉड से मार कर हत्या कर दी गयी. मृतका का नाम लुत्फनेसा बीबी (36) है. घटना में लिप्त आरोपी सानोयार मोल्ला और उसकी मां ने थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, लुत्फनेसा के परिवार के साथ पड़ोस की सानोयारा के परिवार का लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार शाम को लुत्फनेसा घर से कुछ दूर ही ट्यूबवेल से पानी लाने के लिए जा रही थी. रास्ते में ही युवक सानोयार ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वह वहीं गिर गयी. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version