पुलिस ने कैब चालक को किया गिरफ्तार साल्टलेक. एप कैब चालक ने तय किराये से अतिरिक्त रुपये देने की मांग की. महिला यात्री ने अतिरिक्त पैसे देने से इनकार कर दिया तो चालक ने कथित तौर पर यात्री की पिटाई कर दी. महिला यात्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक शाहबाज़ अली को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार की देर शाम की है. देशबंधुनगर, बागुईहाटी की गृहिणी शर्मिष्ठा घोष ने एक कैब (ड्राइव में) बुक की थी. वह साल्टलेक के डीएफ-9 इलाके में जा रही थीं. कैब बुकिंग के समय किराया 160 रुपये तय हुआ था. गृहिणी के कार में बैठने के बाद शुरुआत में कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन बाद में चालक शाहबाज़ अली कथित तौर पर और पैसे मांगने लगा. चालक ने कहा कि सिर्फ़ तय किराया देना ही काफ़ी नहीं है. अतिरिक्त पैसे देने होंगे. लेकिन गृहिणी ने अतिरिक्त पैसे देने से इनकार कर दिया. अतिरिक्त पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. महिला ने बताया कि चालक ने गंतव्य से पहले ही सड़क पर उतार दिया. ड्राइवर बहस करते हुए मारपीट करने लगा. महिला के पेट में लात भी मारी गयी. इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया. बाद में पीड़िता ने उत्तर विधाननगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी. ड्राइवर शाहबाज अली नारायणपुर इलाके का रहनेवाला है. वहीं से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें