घर में महिला का झुलसा शव कंबल में लिपटा मिला, पति गिरफ्तार

बारासात थाना अंतर्गत अश्विनीपल्ली के मानिकनगर इलाके में रविवार रात एक घर से हाथ-मुंह झुलसा हुआ एक महिला का शव कंबल में लिपटा मिला.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:25 AM
an image

पति पेशे से बस चालक है

संवाददाता, बारासात.

बारासात थाना अंतर्गत अश्विनीपल्ली के मानिकनगर इलाके में रविवार रात एक घर से हाथ-मुंह झुलसा हुआ एक महिला का शव कंबल में लिपटा मिला. तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से शव बरामद कर लिया. इस मामले में पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या करने के आरोप में सोमवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृतका की पहचान लक्ष्मी महतो के रूप में हुई है. वह अपने पति बीजू साहा के साथ करीब एक महीने पहले किराये पर इस घर में रहने आयी थी. जानकारी के अनुसार, बीजू साहा शराब का आदी था और अक्सर नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा करता था. वह पेशे से बस चालक है. कुछ दिनों से बीजू का पता नहीं चल रहा था और घर से लगातार दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचित किया, जिन्होंने बारासात थाने की पुलिस को खबर दी. पुलिस का कहना है कि महिला का मुंह और दोनों हाथ किसी चीज से जलाये गये हैं.

मकान मालिक रंजीत बड़ाल ने बताया कि दंपती एक महीने से उनके घर में किराये पर रह रहे थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. लगातार शिकायतों के बाद मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने का भी निर्देश दिया था. घटना के बाद से बीजू साहा फरार था, लेकिन सोमवार को उसे बारासात के चांपाडाली से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह घरेलू विवाद के कारण की गयी हत्या प्रतीत हो रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version