कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. मृतका का नाम मनोआरा मोल्ला (20) बताया गया है. उसका शव फंदे से लटका मिला. मृतका के मायके वालों ने मनोआरा की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पहले बारुईपुर की रहने वाले मनोआरा का विवाह कुलतली निवासी माजीदुल मंडल के साथ हुआ था. मनोआरा के मायके वालों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसपर अत्याचार करने लगे. उनका यह भी आरोप है कि माजीदुल का एक महिला से विवाहेतर संबंध था, जिसे लेकर भी परिवार में अशांति होती थी. इस दिन सुबह मायके वालों को पता चला कि मनोआरा का शव फंदे से लटका मिला है. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कुलतली थाने में शिकायत दर्ज करायी.
संबंधित खबर
और खबरें