बीएसएफ की पहल पर सीमावर्ती क्षेत्रों में धूपबत्ती बना रहीं महिलाएं

दूरदराज के गांव में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की इकाई ने स्थानीय महिलाओं को लाभकारी रोजगार प्रदान करने के लिए पहला अगरबत्ती निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 26, 2025 12:49 AM
feature

संवाददाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दूरदराज के गांव में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की इकाई ने स्थानीय महिलाओं को लाभकारी रोजगार प्रदान करने के लिए पहला अगरबत्ती निर्माण कार्यक्रम शुरू किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

वैभव समृद्धि सीमा सुगंध अगरबत्ती परियोजना की शुरुआत नदिया जिले के हुडापाड़ा गांव में हुई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ की 32वीं बटालियन ने गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कोलकाता के एक विशेषज्ञ की सेवाएं ली हैं और वह कच्चा माल जुटाने व अंतिम उत्पाद तैयार करने में मदद कर रहे हैं. शुरुआत में ही 400 से अधिक पैकेट बेचे गये. बीएसएफ के अधिकारी ने यह भी बताया कि ज्यातादर ग्राहक ग्राहक स्थानीय ग्रामीण और क्षेत्र में स्थित विभिन्न बीएसएफ शिविरों के कर्मी रहे. प्रत्येक पैकेट की कीमत 25 रुपये है, जिसमें 40 अगरबत्ती हैं. महिलाएं लाभ से कच्चा माल खरीद रही हैं और उम्मीद है कि यह कार्य स्थायी उद्यम के रूप में जारी रहेगा. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सुजीत कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती आबादी को सार्थक रूप से जोड़ना और स्थानीय महिलाओं के लिए आय का एक स्थायी स्रोत सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version