बाइक खड़ी कर एटीएम से रुपये निकालने गया था युवक, पार्किंग शुल्क नहीं देने पर पिट गया

गिरीश पार्क में एक एटीएम के बाहर सड़क पर बाइक खड़ी कर रुपये निकालने गये युवक से पार्किंग शुल्क मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक की पिटायी कर दी गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 12, 2025 1:34 AM
an image

पीड़ित ने गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी शिकायत

संवाददाता, कोलकाता.

गिरीश पार्क में एक एटीएम के बाहर सड़क पर बाइक खड़ी कर रुपये निकालने गये युवक से पार्किंग शुल्क मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक की पिटायी कर दी गयी. इस घटना की लेकटाउन निवासी पीड़ित युवक के पिता ने गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

पीड़ित युवक का नाम अनमोल मुरारका बताया गया है. उनके पिता अनिल मुरारका ने शिकायत में बताया कि विवेकानंद रोड के पास स्थित एक प्राइवेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के लिए उसके बेटे ने अपनी बाइक एटीएम के बाहर खड़ी की थी. अचानक वहां पार्किंग फीस वसूलने वाला एक व्यक्ति पहुंच गया. पुलिस को शिकायत में बताया गया कि पार्किंग फीस वसूलने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे अनमोल से पार्किंग शुल्क देने की मांग की. अनमोल ने कहा कि वह पांच मिनट भी वहां बाइक खड़ी नहीं की, इसके लिए पार्किंग फीस क्यों उससे मांगी जा रही है.

पीड़ित के पिता का आरोप है कि यह सुनते ही उस व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. उस व्यक्ति ने इसके बाद अनमोल के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है पार्किंग शुल्क को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version