बाइक नहीं खरीदने पर युवक ने की खुदकुशी

दूसरे के घरों में नौकरानी के रूप में काम कर संसार चला रही थी. अरिजीत खुद इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस में अस्थाई कर्मी था.

By GANESH MAHTO | June 26, 2025 1:58 AM
feature

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के वासुदेवपुर थाना के काउगाछी एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत श्यामनगर के फीडर रोड स्थित शक्तिगढ़ के ढालीखोला इलाके में एक युवक ने कीमती बाइक नहीं खरीदने पर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अरिजीत दास (25) था. सात जुलाई को उसका जन्मदिन था. बताया जाता है कि वह अपने बर्थडे से पूर्व कीमती बाइक खरीदना चाहता था, इसके लिए अपनी मां से जिद कर रहा था, लेकिन उसकी मां आर्थिक समस्या के करण असमर्थ थी. पिता की मौत के बाद उसकी मां ही घर खर्च चलाती थी. दूसरे के घरों में नौकरानी के रूप में काम कर संसार चला रही थी. अरिजीत खुद इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑफिस में अस्थाई कर्मी था. मंगलवार की रात उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली. काफी देर तक आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उसे फंदे से लटका पाया गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version