किशोरी को लेकर कटक भागने के फिराक में था युवक
घरवालों ने 15 जून को हावड़ा थाने में दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
संवाददाता, कोलकाता.
किशोरी को लेकर भाग रहा एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल ने शालीमार स्टेशन से बरामद कर लिया. आरोपी युवक का नाम तौफिक अंसारी (18) है. आरोपी हावड़ा के गंगाधर मुखर्जी रोड इलाके का रहनेवाला बताया जा रहा है. आरपीएफ अधिकारियों ने आरोपी को सोमवार सुबह लगभग 11 बजे पकड़ा. गिरफ्तारी के दौरान उक्त युवती के साथ शालीमार स्टेशन पर खड़ा था. उक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एस के सिंह ने बताया कि किशोर उक्त लड़की को लेकर कटक जाने वाली ट्रेन में सवार होने के फिराक में था. लेकिन उससे पहले पोस्ट की एसआई प्रिया कुमारी, एसआई एम राठौर और उनकी टीम ने शालीमार स्टेशन पर राउंड और चेकिंग कर हुए दोनों को स्टेशन पर देखा. संदेह के आधार पर पूछताछ की गयी. जिसके बाद उक्त वारदात की जानकारी आरपीएफ को हुई. आरपीएफ ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया.
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी 14 जून से ही अपने घर से लापता थी. 15 वर्षीय किशोरी के घरवालों ने 15 जून को हावड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. हावड़ा पीएस में केस संख्या 264/25 और यू/एस-137(2)/140(3) बीएनएस दर्ज है. अपहरण का मामला सामने आते ही शालीमार आरपीएफ के इंस्पेक्टर एस के सिंह ने तुरंत हावड़ा थाना से संपर्क किया. सोमवार दोपहर 4:00 बजे हावड़ा पीएस के अधिकारियों के आरोपी लड़के और अपहरण का शिकार हुई लड़ी को सौंप दिया. आरपीफ ने किशोरी के घर वालों को उनकी बेटी की बरामदगी की जानकारी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है