कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात माझेरपाड़ा इलाके में एक छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पति को बचाने के प्रयास में मृतक की पत्नी भी घायल हो गयी. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान शाहजहां सरदार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शाहजहां अपने ससुराल से लौट रहा था, तभी उसके सौतेले भाई आमिर अली सरदार ने उस पर हमला कर दिया. उनके बीच पिछले तीन वर्षों से छह कट्ठे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक शाहजहां, पिता कासेम सरदार की पहली पत्नी का बेटा था, जबकि आरोपित आमिर दूसरी पत्नी से है. मंगलवार की रात शाहजहां जब अपनी पत्नी जावेदा के साथ लौट रहा था, तभी पहले से घात लगा कर बैठे आमिर अली ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शाहजहां लहूलुहान होकर गिर पड़ा. पत्नी जावेदा जब उसे बचाने आयी, तो हमलावर ने उस पर भी वार कर दिया. दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाहजहां को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आरोपित के घर पर हमला बोल दिया. तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें