सोमवार सुबह नदिया जिले के हरिणघाटा ब्लॉक के दासपाड़ा स्थित ससुराल से 33 वर्षीय शुवेंदु साहा का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला.
By SUBODH KUMAR SINGH | June 17, 2025 12:59 AM
कल्याणी. सोमवार सुबह नदिया जिले के हरिणघाटा ब्लॉक के दासपाड़ा स्थित ससुराल से 33 वर्षीय शुवेंदु साहा का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला. वह हावड़ा के दासनगर इलाके का रहने वाला था. शुवेंदु अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने हर हफ्ते दासपाड़ा स्थित अपनी ससुराल आता था.
रविवार रात को खाना खाने के बाद वह सोने चला गया, लेकिन सोमवार सुबह उसका शव सीढ़ियों पर फंदे से लटका मिला. परिवार के सदस्यों ने हरिणघाटा थाने को सूचना दी. पुलिस ने युवक को फंदे से उतार कल्याणी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुवेंदु के ससुराल वालों के अनुसार, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर कलह होती रहती थी. इसी वजह से कुछ समय से शुवेंदु की पत्नी और उसकी दो बेटियां ससुराल में ही रह रही थीं. पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रविवार रात को ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण यह घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है