कोलकाता. शहर के दो अलग इलाकों में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर दो जगहों पर बाइक दुर्घटना हो गयी. इन दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार की मौत हो गयी. पहली घटना इंटाली थाना क्षेत्र में स्थित फिलिप्स मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर 2.45 बजे की है. यहां ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक सौम्यदीप बनर्जी (34) की सड़क पर गिरने से मौत हो गयी. वह उत्तर 24 परगना के नोआपाड़ा की निवासी था. इस घटना के बाद बाइक चालक बिना मृतक को अस्पताल पहुंचाये वहां से बाइक लेकर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. दूसरी घटना साउथ पोर्ट थानाक्षेत्र में स्थित दही घाट के पास गुरुवार देर रात की है. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक के पीछे बैठा युवक सड़क पर गिर गया, जिससे वह उसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम लबीब रजा बताया गया है. वह इकबालपुर थाना क्षेत्र में स्थित डेंट मिशन रोड का निवासी बताया गया है. इस घटना में बाइक चालक बच गया. दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें