उस्ती : जमीन विवाद में चाकू घोंप कर युवक की हत्या

दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र के उत्तरकुसुम गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार रात की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 19, 2025 1:09 AM
an image

महिला समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के उस्ती थाना क्षेत्र के उत्तरकुसुम गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार रात की है. मृतक का नाम अनवर हुसैन लस्कर है.

सूत्रों के अनुसार, अनवर का लंबे समय से चचेरे भाइयों के साथ विवाद चल रहा था. गत शनिवार को ही उक्त मामले लेकर अनवर व उसके चचेरे भाइयों के परिवार के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि झड़प के दौरान उसके चचेरे भाई इस्माइल लस्कर ने चाकू से अनवर पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version