बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि सरकारी अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. इसको लेकर अभी और कई बैठकें होनी हैं. उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए ट्रूनेट मशीन लगाने की मांग की थी. इसको ध्यान में रखते हुए विधायक कोटे से उन्होंने 5 लाख रुपये आवंटित किये. इस संबंध में पत्र लिखकर जलपाईगुड़ी के डीएम को उन्होंने इसकी जानकारी दी है.
Also Read: 8 जून को वर्चुअल मीटिंग करेंगे अमित शाह, बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मंत्री ने बताया कि माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल में 20 बेड बढ़ाये जायेंगे. फिलहाल कावाखाली के एसएआरआई अस्पताल (SARI Hospital) को कोविड अस्पताल में बदले की अभी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि जीटीए क्षेत्र के त्रिवेणी में भी कोविड अस्पताल खोला जायेगा. इस हालात में लोगों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
श्री देव ने कहा कि आगामी 3 से 4 दिनों में कूचविहार का कोविड अस्पताल चालू हो जायेगा. कोलकाता की तर्ज पर सिलीगुड़ी के प्राइवेट अस्पतालों में कुछ बेडों को लेकर आइसोलेशन वार्ड तैयार किये जा सकते हैं. दार्जिलिंग के डीएम से इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. डीएम को प्राइवेट अस्पतालों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्राइवेट डॉक्टरों को अपने क्लीनिक में आने की भी अपील की है.
Also Read: कोलकाता एयरपोर्ट पर बढ़ायी गयी उड़ानों की संख्या, अब रोज 75 से 80 विमान भरेंगे उड़ान
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें यथासंभव सहायता प्रदान की जायेगी. मंत्री गौतम देव ने बताया कि आनेवाले दो सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है. 10 से 15 दिनों में प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घर लौट जायेंगे.
Posted By : Samir ranjan.