ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, Kolkata Doctor Murder Case के विरोध में मेडिकल छात्रों ने सिलीगुड़ी में निकाला मशाल जुलूस
सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के हुए हत्या और दुष्कर्म मामले में विरोध प्रदर्शन निकाला. इस दौरान छात्रों ने मशाल जुलूस निकाल कर घटना का विरोध किया.
By Kunal Kishore | October 2, 2024 9:45 PM
Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला दो महीने बाद भी शांत नहीं हुआ है. अब इस मामले में सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, जूनियर डॉक्टर और इंटर्नस ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मशाल जुलूस निकाला.
सिलीगुड़ी में निकाला विरोध प्रदर्शन
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में के विरोध में आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन निकाला. इस दौरान उन्होंने नारे लगाकर न्याय मांगा.
#WATCH | Siliguri, West Bengal | Under Graduate and Post Graduate students, Junior doctors and interns of North Bengal Medical College & Hospital hold torch-light procession against rape and murder of a woman doctor in Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital pic.twitter.com/Ly4fzG4I5w
इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन किया. काफी मश्शकत के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की और हड़ताल को खत्म किया जिससे राज्य सरकार ने राहत की सांस ली. फिलहाल यह केस सीबीआई के हाथों में है और सीबीआई ने इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां की है.