SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा

SIR in Bengal : शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य की मतदाता सूची में मृत वोटर, डुप्लीकेट नाम और फर्जी वोटरों की भरमार है. उन्होंने संपूर्ण मतदाता सूची संशोधन (SIR) बंगाल में भी करवाने की मांग की. जानें बीजेपी नेता ने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | August 3, 2025 9:30 AM
an image

SIR in Bengal : बिहार में चल रहे संपूर्ण मतदाता सूची संशोधन (SIR) अभियान की आग बंगाल तक पहुंच चुकी है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि राज्य में करीब एक करोड़ रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर आ गए हैं. उन्होंने हावड़ा में पत्रकारों से बात की. इस दौरान अधिकारी ने कहा कि यदि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया, तो मतदान की प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठेंगे. इससे लोकतंत्र पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में मृतक, डुप्लीकेट और फर्जी वोटरों की संख्या बहुत अधिक है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में एक करोड़ अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं. अधिकारी का बयान ऐसे वक्त आया है जब बिहार में चल रहे SIR को लेकर केंद्र की NDA सरकार और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच बवाल मचा हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि NDA सरकार चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है.

बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य तृणमूल ने क्या कहा?

इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि वह बांग्लादेशियों को राज्य की वोटर लिस्ट में शामिल कराने की साजिश कर रही है. यही नहीं, टीएमसी अपनी वोट बैंक की राजनीति बचाने के लिए घुसपैठियों को बचा रही है और अब खुद अपने अंत की आहट सुन रही है.

यह भी पढ़ें : SIR : क्या बिहार में वोटर्स से छिन रहा है मतदान का अधिकार या उचित वोटर्स को मिल कर रहेगा हक

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने के लिए राज्य की सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है, ताकि चुनावी नतीजों को अपने पक्ष में मोड़ा जा सके. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version