Home Rajya पश्चिम-बंगाल WB News : हर एक गेंद पर चौके-छक्के की लग रही थी बोली, डलहौसी के दफ्तर में चल रहा था आइपीएल क्रिकेट मैच की बेटिंग

WB News : हर एक गेंद पर चौके-छक्के की लग रही थी बोली, डलहौसी के दफ्तर में चल रहा था आइपीएल क्रिकेट मैच की बेटिंग

0
WB News : हर एक गेंद पर चौके-छक्के की लग रही थी बोली, डलहौसी के दफ्तर में चल रहा था आइपीएल क्रिकेट मैच की बेटिंग

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : इन दिनों खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैच में हर एक गेंद पर लगनेवाले चौके-छक्के के लिए बेटिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रवीण कोठारी, बसंत कुमार बंसाली उर्फ डबलू और मनोज अग्रवाल बताये गये है. तीनों को मध्य कोलकाता के डलहौसी इलाके में स्थित एक दफ्तर के भीतर से हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ एआरएस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर पकड़ा है. यह गिरोह ऑफिस से भरे इलाके में प्रवीन कुमार कोठारी अपने ऑफिस के भीतर अपने गिरोह के साथ मिलकर धड़ल्ले से गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स टीम के बीच खेले जा रहे आइपीएल के मैचों की बेटिंग कर रहे थे.

कैसे हुआ खुलासा

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि आइपीएल को लेकर शहर में सट्टेबाजी गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से एक अलग टीम बनायी गयी है. जो क्रिकेट मैच चलने के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में घुम -घुमकर बेटिंग गिरोह से जुड़े जानकारी जुटाती है. इस टीम को गुरुवार को पता चला कि हेयर स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित एक दफ्तर में एक गिरोह दफ्तर का कार्यकाल खत्म होने के बाद दफ्तर के भीतर क्रिकेट मैच की बेटिंग कर रहा है. इस जानकारी के बाद ही एआरएस की टीम हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के तीन सदस्यों को रंगेहाथों क्रिकेट मैच की बेटिंग करते पकड़ा.

Mamata Banerjee : असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने किया ऐलान, भविष्य में I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी

पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश में हुए गिरफ्तार
जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो गिरोह के सदस्य भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उस दफ्तर से बेटिंग रैकेट से जुड़े गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उस दफ्तर से जो चार मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज हाथ लगे हैं, उस आधार पर पुलिस की तरफ से आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्य बातें

  • लालबाजार के एआरएस की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
  • चार मोबाइल फोन, कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त
  • मुंबई एवं पंजाब के बीच खेले गये मैच के लिए धड़ल्ले से अपने दफ्तर में कर रहे थे बेटिंग
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version