1 July 2025 Rules Change: 1 जुलाई 2025 से आम जनता की जेब और सुविधाओं पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण नियम लागू होने जा रहे हैं. अगर आप टैक्स भरने की सोच रहे हैं, ट्रेन में सफर करना चाहते हैं या HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है.
1. तत्काल ट्रेन टिकट के लिए भी चाहिए आधार
IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए 1 जुलाई से आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. 15 जुलाई से OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन भी जरूरी होगा.
2. नया PAN कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य हुआ आधार सत्यापन
अब नया पैन कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड से सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम नकली या डुप्लीकेट PAN कार्ड की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है.
3. ट्रेन किराया होगा महंगा
रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 500 किमी से अधिक की यात्रा पर Mail/Express ट्रेनों के नॉन-AC क्लास में किराया 1 पैसा प्रति किमी और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ेगा.
4. आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है. नए ITRफॉर्म्स को लेकर यह राहत दी गई है.
5. HDFC क्रेडिट कार्ड चार्ज में बदलाव
1 जुलाई से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को कुछ सेवाओं पर अतिरिक्त 1% शुल्क देना होगा. इसमें ₹10,000 से अधिक का वॉलेट लोड, ₹50,000 से अधिक की यूटिलिटी पेमेंट और ₹10,000 से अधिक के ऑनलाइन गेमिंगट्रांजैक्शन शामिल हैं.
6. SME IPO में निवेश होगा आसान
NSE ने SMEIPO के नियमों को सरल और पारदर्शी बनाने का फैसला किया है, जिससे खुदरा निवेशकों का विश्वास और भागीदारी दोनों बढ़ेगी.
7. GSTR-3B में संशोधन नहीं होगा संभव
जुलाई से GSTR-3B फॉर्म फाइल करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा. गलती सुधारने के लिए अब नया फॉर्म GSTR-1A भरना होगा. इससे छोटे कारोबारियों को परेशानी हो सकती है.
Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास
चिप वाला e-Passport की हुई शुरुआत, जानें कैसे करें अप्लाई, घर बैठे मिलेगी डिलीवरी
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?