Garena Free Fire में हार गया पैसा, तो बच्चे ने लगा ली फांसी, पेरेंट्स कभी न करें ये गलती

हाल ही में एक 13 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड की वजह Garena Free Fire में पैसे हारना था. बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी. उसने अपने गेम आईडी से अपनी मां के डेबिट कार्ड को लिंक कर रखा था. जिससे पैसे कटने के बाद बच्चे को डर था कि उसके माता-पिता उसे डाटेंगे. इसलिए उसने अपने घर में फांसी लगा ली.

By Shivani Shah | August 5, 2025 2:20 PM
an image

Garena Free Fire से लेकर Pub G जैसे गेम्स की पॉपुलेरिटी बहुत ज्यादा है. सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे तक इन गेम्स का दीवाने हैं. नौबत ये हो गई है कि बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लग गई है, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है. हाल ही में, ऑनलाइन गेम के कारण एक 13 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया. क्योंकि, वह ऑनलाइन गेम में 2800 रुपये हार गया था. ऐसे में माता-पिता के डांट के डर से सातवीं में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे ने अपने घर में फांसी लगा ली.

क्या है मामला?

ये हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. जहां MIG इलाके के अनुराग नगर में रहने वाले सातवीं कक्षा के छात्र अकालंक जैन फ्री फायर गेम खेलने का आदी था. अकालंक ने अपने गेम आईडी से अपनी मां के डेबिट कार्ड को लिंक भी कर रखा था. जिसमे से ही 2800 रुपये गेम के कटे थे, जो अकालंक हार गया था. छात्र ने इस बात का तनाव ले लिया कि पैसों के बारे में अगर उसके माता-पिता को पता चला तो वो उसे डाटेंगे. जिससे बचने के लिए उसने अपने घर में फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, छात्र के दादाजी ने जब अकालंक को कमरे में पंखे से लटका हुआ देखा तो तुंरत उसे अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिना सिम वाला फोन चलाता था छात्र

पुलिस ने मामले के बारे बताया कि, छात्र बिना सिम वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल करता था, जो Wi-Fi से जुड़ा हुआ था. अकालंक ने पैसे हारने वाली बात अपनी मां को बताई थी. जिसके बाद उसकी मां ने उसे डांट भी लगाई थी. लेकिन अपने पिता कि डांट से बचने के लिए बच्चे ने फांसी लगा ली.

पेरेंट्स इस बात का दें ध्यान

बता दें कि, ऑनलाइन गेमिंग के कारण सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं. इसलिए जरूरी है कि बच्चों के हाथ में फोन देने के बाद पेरेंट्स उन पर नजर रखें. बच्चे फोन में क्या देख रहे हैं क्या कर रहे हैं इन सब बात की जानकारी पेरेंट्स को होनी चाहिए. अगर बच्चा गेम खेल रहा है तो पेरेंट्स को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे को कहीं इसकी लत नहीं लग गई है. अगर ऐसा है, तो उन्हें अपने बच्चों को प्यार से समझाना चाहिए. उनके स्क्रीन टाइम को कम कर दें. दूसरे एक्टिविटी के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें.

यह भी देखें: Viral Video: शिकार खा रहे शेर के पास बंदा जाकर बनाने लगा वीडियो, जैसे ही पड़ी नजर फिर…

यह भी देखें: Viral Video: पानी देख नाच उठा नन्हा हाथी, लगाई ऐसी मस्तीभरी डाइव की पूरा इंटरनेट समाज हो गया खुश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version