बरसात में खुद से फ्रिज की करें सर्विसिंग, मैकेनिक पर नहीं फूंकने पड़ेंगे हजारों रुपये

Fridge Tips: फ्रिज का इस्तेमाल हर मौसम में किया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि फ्रिज की लगातार सर्विसिंग की जाए. फ्रिज की सर्विसिंग होते रहने पर इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और कूलिंग भी सही रहती है. ऐसे में आप घर पर ही खुद से फ्रिज की सर्विसिंग कर सकते हैं. आज यहां हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप बिना मैकेनिक पर पैसे खर्च किये आप अपने फ्रिज को नए जैसा रख सकते हैं.

By Shivani Shah | August 3, 2025 2:20 PM
an image

Fridge Tips: गर्मी हो या बारिश फ्रिज की जरूरत तो हर मौसम में रहती है. फ्रिज हमारे घर में मौजूद एक ऐसा इलेक्ट्रिक एप्लायंस है, जो 24 घंटे चलता रहता है ताकि खाने-पीने का सामान खराब न हो. ऐसे में आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कभी-कभी फ्रिज सही से काम नहीं करता. जिससे आप यही सोच लेते हैं की फ्रिज का ब्रांड ही खराब है, जबकि ऐसा नहीं होता. दरअसल, लगातार 24 घंटे चलने वाले फ्रिज को समय-समय पर सॉफ्ट सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है. जिसे आप आसानी से घर पर भी कर सकते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ आपका फ्रिज सही तरीके से काम करेगा बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ जाएगी. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपने फ्रिज की आसानी से घर पर ही सर्विसिंग कर सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं.

कॉइल को रखें साफ

फ्रिज के कॉइल को हमेशा साफ करते रहना चाहिए. क्योंकि, कॉइल पर गंदगी जम जाने से फ्रिज की कूलिंग गैस और कंप्रेसर पर असर पड़ता है. ऐसे में इसे साफ रखने से काफी हद तक फ्रिज की कूलिंग गैस और कंप्रेसर की समस्या दूर हो जाती है. कॉइल को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी. बस आपको फ्रिज को अनप्लग कर लेना है और उसके पीछे लगी काली रंग की जाली को कपड़े या झाड़ू की मदद से साफ कर लेना है. हर 2 से 3 महीने के गैप में कॉइल साफ करने पर कंप्रेसर की उम्र बढ़ भी जाती है.

एक दिन ऑफ रखें फ्रिज

मशीनों को भी आराम की जरूरत होती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को भी 6 महीने में पूरे एक दिन के लिए बंद रखें. इससे न सिर्फ फ्रिज में जमे बर्फ पिघल जाएंगे बल्कि गैस लीक की समस्या भी गायब हो जाएगी. ऐसे में एक दिन फ्रिज को ऑफ रखें और फ्रिज और फ्रीजर का दरवाजा भी खोल कर छोड़ दें. इससे फ्रिज न सिर्फ गैस का लेवल अपनी ओरिजनल स्टेट में पहुंच जाता है बल्कि फ्रिज भी रीसेट हो जाता है.

पीछे मौजूद पानी के ट्रे खाली करें

फ्रिज के पीछे पानी का ट्रे दिया रहता है. जिसमें फ्रीजर से निकलने वाला पानी इकट्ठा होता है. ऐसे में इस पानी के ट्रे को भी रेगुलर साफ करना जरूरी है. इसलिए हर 3 महीने में इस पानी ट्रे को निकाल कर अच्छे से साफ कर लें.

अंदर के वेंड्स को साफ करें

जब भी आप फ्रिज को साफ करें तो फ्रिज के अंदर मौजूद वेंड्स को भी साफ करें. दरअसल, ज्यादा समय से साफ नहीं होने पर ये ब्लॉक होने लगते हैं. इसलिए ब्रश की मदद से इन्हें साफ करते रहना चाहिए. साफ रहने से फ्रिज में कूलिंग बनी रहती है और फ्रिज हमेशा नई जैसी लगती है.

समय-समय करते रहें डिफ्रोस्टिंग

अक्सर पुराने फ्रिज में डिफ्रॉस्टिंग टेक्निक नहीं होने के कारण फ्रीजर में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाता है. इसलिए समय-समय पर बर्फ पिघलाते रहें. इसके लिए आप कुछ देर के लिए फ्रिज को बंद रख सकते हैं. अगर ज्यादा बर्फ हो तो फ्रिज के दरवाजे को खुला छोड़ दें. इसके अलावा आप किसी बर्तन में गर्म पानी को रख कर फ्रिजर में रख दें गर्म भाप से भी बर्फ जल्दी पिघल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version