10 Year Old Aadhaar Card Update – आधार कार्ड आपकी पहचान का सबसे बड़ा आधार है. इसका इस्तेमाल अब लगभग सब कोई करता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ जूरी नियम भी हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.
आधार से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. आधार से जुड़ी इस जानकारी के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए. UIDAI यूजर्स को आधार डीटेल अपडेट करने के लिए कह रही है.
UIDAI 10 साल पहले बननेवाले आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कह रहा है. हालांकि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है. आपके मन में भी इसे लेकर कुछ सवाल उठ रहे होंगे कि इसे कब और कैसे अपडेट करना चाहिए. चलिए जानते हैं-
आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट में आपका पता अपडेट नहीं हो, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे इसे अपडेट करना अनिवार्य नहीं है. आप एक ही पते पर रहने पर 3 साल तक लगातार रह रहे हों और आपने आधार अपडेट नहीं किया हो, तब भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
UIDAI ने इसे लेकर पहले एक रिलीज भी जारी की थी. आधार अपडेट कराने से आपकी तस्वीर भी अपडेट होती है और यह जरूरी भी होता है. गैजेट में कहा गया कि जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
आधार अपडेट होने से आपको काफी सहूलियत होती है. UIDAI अक्सर यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स अपडेट रखने के लिए कहता है. राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सरकारी आईडी कार्ड पर भी धारक का पता होता है. वहीं, पासपोर्ट को आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ, दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
स्कूल सर्टिफिकेट में भी फोटोग्राफ होता है. यही वजह है कि इसे भी समय के साथ अपडेट करना जरूरी होता है. हालांकि ऐसा करना अनिवार्य नहीं होता है, लेकिन समय-समय पर इसे अपडेट कराने से पूरी जानकारी अपडेट होती है. इसमें बायोमेट्रिक डेटा भी अपडेट होता है.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?