Aadhaar Tips: ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए ऐसे लॉक करें आधार बायोमेट्रिक

How to lock your Aadhaar biometrics data - सरकार ने साइबर दोस्ट एक्स हैंडल से कहा है कि आपकी बायोमेट्रिक पहचान लीक हो जाने पर आप वित्तीय जोखिम का सामना कर सकते हैं. ऐसे में आपको आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर देना चाहिए...

By Rajeev Kumar | December 12, 2023 8:36 AM
an image

How to Lock Aadhaar Biometric Data : हमारे देश में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसकी जरूरत कई कामों के लिए पड़ती है. सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरूरत होती है. आधार कार्ड लोगों के लिए पहचान पत्र का काम तो करता ही है, इसके साथ ही बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पैन कार्ड तक बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, पता और एक अद्वितीय आधार संख्या समेत महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारियां रहती हैं. ऐसे में इस जानकारी को गलत हाथों में पहुंचने से आप रोक सकते हैं.

ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा कारण

आधार कार्ड ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा कारण बन सकता है, क्योंकि आधार कार्ड में आपके फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन डीटेल होती है. इसकी मदद से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे लेकर सरकार ने आधार कार्ड यूजर्स को आगाह किया है.

बायोमेट्रिक पहचान लीक हो जाने पर वित्तीय जोखिम का कर सकते हैं सामना

सरकार ने साइबर दोस्ट एक्स हैंडल से कहा है कि आपकी बायोमेट्रिक पहचान लीक हो जाने पर आप वित्तीय जोखिम का सामना कर सकते हैं. ऐसे में आपको आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर देना चाहिए और आधार कार्ड फ्रॉड की सूचना 1930 पर दें और cybercrime.gov.in पर शिकायत करें. इन टिप्स को फॉलो कर आप आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं.

वेबसाइट पर ऐसे करें ब्लॉक

सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर सीधे https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर टैप करें

इसके बाद ‘माई आधार’ पर टैब करें. इसके बाद ठीक नीचे की तरफ ‘आधार सर्विस’ पर टैप करें

फिर आधार लॉक और अनलॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब आपको आधार नंबर या फिर वीआइडी यानी Virtual ID (VID) दर्ज करना है

फिर कैप्चा और ओटीपी सेंड करना होगा

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा

पांच अंक वाले ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘इनेबल ऑप्शन’ पर टैप करना होगा

इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी.

एम आधार से ऐसे करें लॉक

पहले एम आधार ऐप डाउनलोड करें

इसके बाद आधार नंबर रजिस्टर्ड करें

फिर ओटीपी और 4 डिजिट पिन डालें

इसके बाद आधार प्रोफाइल ऐक्सेस करें

स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करें

फिर स्क्रॉल डाउन करें और लॉक बायोमेट्रिक पर टैप करें

इसके बाद बायोमेट्रिक लॉक के लिए 4 डिजिट पिन डालें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version