इन बातों को ध्यान में रखते हुए खरीदें AC, नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल, रूम भी रहेगा ठंडा-ठंडा

AC Buying Guide: अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर इन बातों को जरूर ध्यान में रखें. ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतर एसी खरीद सकें और बिजली बिल की टेंशन भी ना हो.

By Shivani Shah | May 5, 2025 7:43 PM
an image

AC Buying Guide: मई का महीना शुरू हो गया है और दिन-ब-दिन तापमान भी बढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती धूप और झुलसाती गर्मी से हर कोई परेशान है. कई घरों में तो इस भीषण गर्मी से बचने के लिए AC चलाएं जा रहे हैं. लेकिन इसके कारण बढ़ रहे बिजली बिल ने भी उन्हें अलग ही टेंशन दे दी है. हालांकि, AC के कारण गर्मी से राहत भी मिल रही है. अगर आप भी इस गर्मी से राहत पाने के लिए नई AC खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपको कुछ बातें जाननी जरूरी है. ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से बढ़िया AC खरीद पाएं,जो कुलिंग भी अच्छा दे और बिजली भी बचाए.

यह भी पढ़ें: Ceiling Fan Buying Guide: सिर्फ डिजाइन देख कर न खरीदें सीलिंग फैन, यह 6 बातें भी जानना बहुत जरूरी

स्प्लिट एसी या विंडो एसी

मार्केट में आपको दो तरह के AC मिलेंगे विंडो और स्प्लिट एसी. दोनों एसी में आपको विंडो एसी सस्ते में मिलेंगे और इसका मेंटेनेंस भी आसान है. अगर आप छोटे कमरे के लिए AC लेना चाह रहे हैं तो फिर विंडो एसी आपके लिए सही रहेगा. लेकिन स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी ज्यादा आवाज करते हैं और इसे लगवाने के लिए आपके कमरे में खिड़की होना जरूरी है. वहीं, अगर आप बड़े कमरे के लिए AC खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके स्प्लिट एसी बेस्ट ऑप्शन है.

कमरे का साइज

हमेशा AC खरीदने से पहले अपने कमरे की साइज को ध्यान में जरूर रखें. अगर आपका AC छोटा है तो फिर आपको ज्यादा टन वली एसी की जरूरत नहीं है. क्योंकि, जितनी ज्यादा टन वली AC उतनी ही ज्यादा बिजली की खपत. ऐसे में अगर आपके कमरे का साइज 100 स्क्वायर फिट है तो फिर आपके लिए 1 टन की एसी सही रहेगी. हालांकि, आपका कमरा ज्यादा बड़ा 200 स्क्वायर फिट तक का है तब आप ज्यादा टन (1.5 टन) वाले AC खरीद सकते हैं. क्योंकि, कम टन वाले AC बड़े कमरे को जल्दी ठंडा नहीं कर पाते हैं.

इन्‍वर्टर एसी या नॉन इन्‍वर्टर

मार्केट में अब आपको आराम से इन्‍वर्टर से चलने वाले AC भी मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप इन्‍वर्टर AC खरीदते हैं तो आपको अच्छी कुलिंग मिलेगी. वहीं,इसके लिए ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होगी. लेकिन इन्‍वर्टर AC थोड़े महंगे होते हैं.

स्‍टार रेटिंग को दिमाग में रखें

हमेशा एसी खरीदते समय रेटिंग पर जरूर ध्यान दें. ज्यादा रेटिंग जैसे 5 स्टार वाले एसी थोड़े महंगे होते हैं लेकिन बिजली की खपत कम करते हैं. ऐसे में अगर आपको दिन के लगभग 8 घंटे तक एसी का इस्तेमाल करना है तो फिर 5 स्टार रेटिंग वाले एसी ही खरीदें. हालांकि, आप बस दिन के 2 से 3 घंटे ही एसी का इस्तेमाल करने वाले हैं तो फिर कम स्टार रेटिंग वाले एसी आपके लिए शै रहेगा.

अच्‍छे से छानबीन करके खरीदें

हमेशा एसी खरीदने से पहले अलग-अलग कंपनियों के एसी के फीचर्स, कीमत और गारंटी के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. अलग-अलग जगह एसी की कीमत और उनकी सर्विस के बारे में पता कर लें. उसके बाद ही एसी खरीदें.

यह भी पढ़ें: PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार फ्री दे रही AC? वायरल मैसेज का सच आया सामने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version