यह भी पढ़ें: कम बिजली खपत के बाद भी आ रहा ज्यादा बिल? कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती
रेगुलर करें एसी की सफाई
कई बार एसी के फिल्टर में धूल जम जाती है. जिससे एसी के एयर फ्लो पर असर पड़ता है और कूलिंग कम हो जाती है. ऐसे में फिर रूम को ठंडा करने के लिए एसी पर ज्यादा भार पड़ता है और फिर बिजली की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप रेगुलर एसी के फिल्टर की सफाई करेंगे तो एसी का एयर फ्लो अच्छा रहेगा. साथ ही रूम को ठंड करने के लिए ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होगी.
टेंपरेचर करें सेट
एसी को अगर आप 18 से 16 डिग्री पर चला रहे हैं तो अभी बंद कर दें. क्योंकि, एसी का टेंपरेचर जितना कम होता है बिजली की खपत उतनी ही जयद होती है. इसलिए हमेशा एसी को 24 से 26 डिग्री पर ही चलाना चाहिए. आप चाहे तो एसी के साथ सीलिंग फैन भी चला सकते हैं ताकि आपका रूम जल्दी ठंड हो जाए. साथ ही फैन के चलने से एसी पर भार भी नहीं पड़ेगा. इसके अलावा एसी चलने से बिजली की खपत कम होती है और आपका रूम भी ठंडा रहेगा.
एसी मोड्स का करें यूज
कई लोगों को नहीं पता कि एसी में दिए गए मोड्स का कैसे इस्तेमाल करना है. एसी में हर मौसम के अनुसार मोड्स दिए होते हैं, जो बाहर के टेंपरेचर के हिसाब से आपके रूम को ठंडा करते हैं. जैसे कि बारिश में एसी को ड्राई मोड में चलाना चाहिए और गर्मी में कूल मोड में. इससे एसी पर रूम ठंडा करने के लिए ज्यादा भार नहीं पड़ेगा और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होगी.
इन्वर्टर एसी का करें इस्तेमाल
अगर आप नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो फिर इन्वर्टर एसी ही खरीदें. इन्वर्टर एसी आपके रूम के टेंपरेचर के हिसाब से मोड एडजस्ट कर रूम को ठंडा करते हैं. वहीं, अन्य एसी की तुलना में इन्वर्टर एसी बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं करते हैं.
रूम को अच्छे से करें पैक
रूम को जल्दी ठंडा करने के लिए एसी चलाते समय रूम के खिड़की-दरवाजों को बंद कर दें और खिड़की पर पर्दे का इस्तेमाल करें. एसी चलने के दौरान अगर रूम अच्छे से पैक नहीं होने पर एसी की कूलिंग बाहर निकल जाती है और रूम भी जल्दी ठंडा नहीं होता है. इसलिए एसी चलाने के दौरान हमेशा रूम को अच्छे से सील कर दें.
यह भी पढ़ें: 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC? ऐसे करें चुटकियों में पता
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर
यह भी पढ़ें: हर दिन 24 घंटे फ्रिज चलने पर कितना आएगा महीने का बिजली बिल? यहां समझ लें पूरा गणित