AC Tips: अगर आपका नया एसी भी कमरा ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है, तो इसका एक बड़ा कारण हो सकता है- एसी की गलत इंस्टॉलेशन हाइट. जी हां, एसी को अगर सही ऊंचाई पर नहीं लगाया गया है, तो उसकी कूलिंग क्षमता पर असर पड़ता है. विशेषज्ञों और कंपनियों की राय के मुताबिक, एसी की ऊंचाई पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी है.
AC Tips: गलत ऊंचाई से क्या है नुकसान?
अगर एसी को ज्यादा ऊंचाई या बहुत कम ऊंचाई पर लगाया जाए, तो वह कमरे के तापमान को समान रूप से नियंत्रित नहीं कर पाता. इससे आपको एसी को लंबे समय तक चलाना पड़ सकता है, जिससे बिजली की खपत और बिल दोनों बढ़ते हैं. इतना ही नहीं, कंप्रेसर पर ज्यादा लोड आने से एसी की लाइफ भी कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें: PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार फ्री दे रही AC? वायरल मैसेज का सच आया सामने
यह भी पढ़ें: फ्रिज में लीटर का मतलब क्या होता है? जानिए कौन-सा साइज आपके घर के लिए सही है
Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान
AC में टन (Ton) क्या होता है? जानें 1 टन AC का असली मतलब, ताकि खरीदारी में ना हों कंफ्यूज!
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
AC Tips: कंपनियां क्या सलाह देती हैं?
सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार, अगर आपके कमरे की छत 10 फीट ऊंची है, तो Split AC को जमीन से 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर इंस्टॉल करना सबसे उपयुक्त होता है. वहीं, Window AC के लिए 3 से 4 फीट की ऊंचाई सही मानी जाती है. अगर रूम की ऊंचाई इससे कम है, तो उसी हिसाब से एसी की हाइट को थोड़ा कम रखना चाहिए.
AC Tips: इंस्टॉलेशन के वक्त ध्यान दें
एसी लगवाते समय खुद मौजूद रहें. कई बार टेक्नीशियन अपनी सुविधा के अनुसार एसी को गलत ऊंचाई पर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे बाद में कूलिंग और बिल दोनों की समस्या खड़ी हो जाती है. इंस्टॉलेशन के समय सही ऊंचाई तय कर लेना भविष्य में परेशानी से बचा सकता है.
AC Tips: क्यों जरूरी है सही हाइट?
- बेहतर एयर सर्कुलेशन
- कम बिजली खपत
- लंबे समय तक एसी की परफॉर्मेंस मेंटेन रहती है
कुल मिलाकर कहें, तो अगर आप अपने एयर कंडीशनर से बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं और साथ ही बिजली के बिल से भी राहत पाना चाहते हैं, तो एसी इंस्टॉल कराते समय उसकी हाइट जरूर माप लें.
यह भी पढ़ें: घर का कोना-कोना हो जाएगा ठंडा, सस्ते में घर ले आयें ये Portable AC, Amazon पर इतनी है कीमत
यह भी पढ़ें: इन बातों को ध्यान में रखते हुए खरीदें AC, नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल, रूम भी रहेगा ठंडा-ठंडा
यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर
यह भी पढ़ें: मेटल वाला या प्लास्टिक वाला, कौन सा कूलर खाता है ज्यादा बिजली? किसे खरीदना रहेगा सही?
यह भी पढ़ें: कम बिजली खपत के बाद भी आ रहा ज्यादा बिल? कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?