यह भी पढ़ें: AC की ठंडक पर लगेगा ब्रेक! 20°C से नीचे नहीं जाएगा एसी का पारा, जानिए मोदी सरकार का नया प्लान
AC की करें सॉफ्ट सर्विस
अगर इस तपती दोपहरी में आपका AC काम नहीं कर रहा है तो आपको अपने AC को सॉफ्ट सर्विस देने की जरूरत है. सॉफ्ट सर्विस यानी कि AC के वे हिस्से, जिन्हें आप बिना मैकेनिक की मदद लिए खुद से साफ कर सकते हैं. यानी कि AC के फिल्टर, इंडोर और आउटडोर यूनिट की कॉइल की साफ-सफाई करना. इंडोर और आउटडोर यूनिट की कॉइल को आप पानी की तेज धार से साफ कर सकते हैं. वहीं, AC के फिल्टर को आप आसानी से निकाल कर पनि में धो सकते हैं.
हार्ड सर्विस की जरूरत
अगर AC की सॉफ्ट सर्विस देने के बाद भी आपका AC रूम ठंडा नहीं कर रहा है, तो फिर आपको उसकी हार्ड सर्विस करवानी होगी. यानी कि मैकेनिक या फिर सर्विस सेंटर से कॉन्टेक्ट कर टेक्नीशियन बुलाने होंगे. जिसके बाद वे आपके AC की अच्छी तरह से सर्विसिंग करेंगे. जिससे आपके AC में अगर किसी तरह की गरंडी से दिक्कत आ रही होगी तो वह भी ठीक हो जाएगी.
चेक कराएं गैस लेवल
जब AC की सर्विसिंग के लिए टेक्नीशियन आपके घर आएंगे, तो हाथों-हाथ उनसे AC की गैस भी चेक करा लें. कई बार गैस लीक होने या फिर गैस का लेवल कम होने पर भी AC से ठंडी हवा नहीं आती है. ऐसे में अगर आपके AC में गैस कम हो गया हो या वह लीक हो रहा हो तो तुरंत उसे रिफिल या ठीक करवा लें.
चेक कराएं कंप्रेसर
अगर टेकनीशियन द्वारा AC की सर्विसिंग करने के बाद भी ठंडी हवा नहीं आ रही है, तो फिर कंप्रेसर या पीसीबी में समस्या हो सकती है. ऐसे में इन्हें भी लगे हाथों चेक करा लें. ताकि बाद में इससे होने वाली दुर्घटना से बच सकें.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है
यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद