AC के रिमोट में बस दबा दें ये खास बटन, रात में बिना ठिठुरन के आएगी अच्छी नींद, बिल भी उठेगा कम

AC Tips: इस बारिश वाले मौसम में रात का टेंपरेचर अब ठंडा हो गया है. ऐसे में रात में AC चला कर सोने से अब ठिठुरन लगने लगती है. ऐसे में अगर आप भी रात में एसी चला कर सोते हैं, तो फिर एसी के रिमोट में दिया गया ये बटन काफी मददगार है. इससे न सिर्फ आपके रूम का टेंपरेचर नॉर्मल रहेगा बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी.

By Shivani Shah | June 22, 2025 4:19 PM
an image

AC Tips: मॉनसून भारत में दस्तक दे चुका है. गर्मी से राहत मिल गई है. रात में भी हल्की ठंडक महसूस होती है. ऐसे में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो AC चला कर सो रहे हैं. जिसमें रात में AC के कारण कमरे का तापमान ज्यादा ठंडा हो जाने के कारण उनकी नींद खुल जाती है. दरअसल, कई लोग इस बात को नहीं जानते कि उनके एयर कंडीशनर (AC) के रिमोट में एक खास बटन होता है. जिसका इस्तेमाल करने से रात में ठिठुरन से नींद नहीं खुलेगी और आप आराम से चैन की नींद सो पाएंगे. ऐसे में अगर आप भी रात एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी इस खास बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस के बारे में.

कमरे में फैली उमस की हेकड़ी निकाल देगा यह डिवाइस, मिनटों में चिपचिपी गर्मी से दिलाएगा छुटकारा

रिमोट में रहता है खास बटन

हमारे एसी के रिमोट में कंपनियां एक खास बटन देती हैं ‘Sleep Mode’ का. AC के रिमोट में इस खास बटन Sleep Mode का काम AC की ठंडक को एडजस्ट करना है. दरअसल, Sleep Mode एसी का एक खास फीचर है, जिसका काम सोते समय एसी के टेंपरेचर को एडजस्ट करना है. जिससे रात में कमरा ज्यादा ठंडा ना हो. टेंपरेचर नॉर्मल रहे. ऐसे में जब हम रात में सोते समय एसी को Sleep Mode में कर देते हैं, तो यह खुद स्मार्ट तरीके से टेंपरेचर धीरे-धीरे बढ़ा देता है. जिससे हमें ठंड नहीं लगती और बिना किसी खलल के हम आराम से सो सकते हैं. इसके अलावा इस मोड को ऑन करने से बिजली की बचत भी होती है. हालांकि, Sleep Mode का यह खास फीचर आमतौर पर इंवर्टर AC में मिलता है. लेकिन आप अपने एसी के रिमोट में भी चेक कर सकते हैं. अगर आपके रिमोट भी ये फीचर है तो आप इसका इस्तेमाल कर रात में ठिठुरने से बच सकते हैं.

Sleep Mode कैसे काम करता है?

एसी में Sleep Mode ऑन करने के बाद एसी हर घंटे 1°C टेंपरेचर बढ़ा देता है. मान लीजिए कि, आपने रात 10 बजे 24°C पर एसी को Sleep Mode में ऑन किया, तो रात 11 बजे एसी का टेंपरेचर खुद-ब-खुद 25°C और 12 बजे 26°C हो जाएगा. इसके साथ ही, फैन की स्पीड भी स्लो हो जाएगी. ऐसे में आपके रूम का टेंपरेचर भी नॉर्मल रहता है और बिजली की खपत भी कम होती है.

Sleep Mode का इस्तेमाल करना आसान

Sleep Mode का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. रात में जब आप सोने जाएं, तो एसी के रिमोट पर दिए गए Sleep Mode बटन को दबा दें. इसके बाद Sleep Mode का फीचर एक्टिव हो जाएगा और धीरे-धीरे खुद ही टेंपरेचर बढ़ाना शुरू कर देगा. बारिश के मौसम के लिए ये फीचर बहुत ही बढ़िया है. आप इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ बिना खलल के सो सकते हैं बल्कि बिजली बिल की भी टेंशन से बच जाएंगे.

कमरे में उमस को पांव पसारने नहीं देगा आपका AC, बस दबा दें रिमोट का ये बटन, मौज में कटेगा मॉनसून

AC नहीं कर रहा कूलिंग? रिमोट से बदल दें बस ये वाली सेटिंग्स, एक झटके में कमरे को बना देगा शिमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version