Adobe के नये Project Indigo ऐप से iPhone यूजर्स को DSLR क्वालिटी फोटो का तोहफा

iPhone यूजर्स के लिए Adobe ने लॉन्च किया Project Indigo, जो AI और computational photography से DSLR जैसी क्वालिटी देता है. इसमें 32-फ्रेम बर्स्ट, RAW+JPEG सपोर्ट, प्रो कंट्रोल्स और Lightroom इंटीग्रेशन शामिल हैं. बिना Adobe लॉगिन के iPhone 12 Pro+ मॉडल्स पर मुफ्त उपलब्ध. जानिए इसके फीचर्स और भविष्य में मिलने वाले नए अपडेट्स.

By Rajeev Kumar | June 25, 2025 2:53 PM
an image

Adobe ने iPhone यूजर्स के लिए नया कैमरा ऐप Project Indigo लॉन्च किया है, जो computational photography और AI की मदद से DSLR जैसी इमेज क्वालिटी का अनुभव देता है. यह ऐप iPhone 12 Pro और उससे नए मॉडल्स पर काम करता है और इसे उपयोग करने के लिए Adobe लॉगिन की जरूरत नहीं है.

मुफ्त ऐप की सबसे बड़ी खासियत

इस मुफ्त ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसका 32-फ्रेम बर्स्ट मोड, जो हाई डायनामिक रेंज के साथ लो नॉइज इमेज तैयार करता है. इसमें RAW+JPEG सपोर्ट, मैन्युअल कंट्रोल्स (ISO, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस, फोकस) जैसे प्रो फीचर्स दिये गए हैं. साथ ही, नाइट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर और सुपर-रिजॉल्यूशन जूम इसे प्रो-फोटोग्राफरों के लिए भी आकर्षक बनाते हैं.

फटाफट बना लें लिस्ट, आने वाला है Amazon Prime Day 2025 Sale, 80% तक सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

ऑनलाइन शॉपिंग का चस्का पड़ेगा महंगा! सरकार ने जारी की चेतावनी, नहीं मानें तो हो जाएंगे कंगाल

सिर्फ एक टैप में एडिटिंग संभव

Project Indigo की computational तकनीक अंडर-एक्सपोज किये गए 32 इमेज फ्रेम को एलाइंड कर एक शानदार फोटो तैयार करती है. ऐप macro-suggestions, मल्टि-फ्रेम जूम और SLR जैसी नैचुरल टोनिंग प्रदान करता है. Lightroom इंटीग्रेशन के चलते एडिटिंग भी सिर्फ एक टैप में संभव है.

Android सपोर्ट और पोर्ट्रेट मोड

Adobe इस ऐप में आगे reflection removal, वीडियो रिकॉर्डिंग, Android सपोर्ट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है. इसका intuitive इंटरफेस और प्रोफेशनल रिजल्ट इसे DSLR का मजबूत विकल्प बनाते हैं.

YouTube Shorts का नया AI जादू! एक लाइन लिखिए, शॉर्ट वीडियो पाइए

फोटो डिलीट किये बिना ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज, जानिए 4 स्मार्ट तरीके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version