सीट बुक करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
फ्लाइट की टिकट बुक करते समय अक्सर हम यह ध्यान में रखते है कि विंडो सीट हो, यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव मिले और चढ़ने-उतरने में सुविधा हो. लेकिन एक अध्ययन के अनुसार, विमान की कुछ सीटें अन्य सीटों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित मानी जाती हैं और हैरानी की बात यह है कि ये सीटें अक्सर कम कीमत पर भी उपलब्ध होती हैं.
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Flight Crash: पायलट की गलती या टेक्निकल खराबी बनी वजह? जांच में सामने आएगा सच
आंकड़े क्या कहते हैं?
अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने 1971 से अब तक हुई 20 प्रमुख विमान दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया. इस शोध में देखा गया कि किन यात्रियों की जान बची और किन्हें जान गंवानी पड़ी. नतीजों में सामने आया कि जो यात्री विमान के पिछले हिस्से में बैठे थे, उनकी जीवित बचने की संभावना 69% तक थी. इसके मुकाबले, विमान के अगली ओर बैठे यात्रियों की बचने की संभावना केवल 49% पाई गई. वहीं, विमान के पंखों के पास वाली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए यह संभावना 59% थी.
Ahmedabad Plane Crash: कौन सी सीट है सबसे सुरक्षित
साल 2015 में टाइम मैगजीन द्वारा किए गए एक विश्लेषण में एफएए (FAA) डेटा के आधार पर खुलासा हुआ कि विमान के पिछले हिस्से में बैठने वाले यात्रियों की मौत की संभावना सबसे कम होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान की लैंडिंग में गड़बड़ी होती है या कोई हल्का टकराव होता है, तो सबसे ज्यादा असर उसके अगले हिस्से पर पड़ता है. ऐसे में पीछे की सीटें तुलनात्मक रूप से ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. एविएशन सेफ्टी विशेषज्ञ डैनियल क्वासी अडजेकम ने भी इस बात की पुष्टि की है और बताया कि हादसों के दौरान विमान का अगला हिस्सा संरचनात्मक रूप से ज्यादा टूट-फूट का शिकार होता है.
यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट को कैसे करें अपने आधार से लिंक? जानें तरीका, बिना इसके बुक नहीं होगा तत्काल टिकट