बबलू बंदर जैसा वीडियो बना आप भी मचा सकते हैं धमाल! बस सोचो और देखो Google Veo 3 का कमाल

Google ने भारत में अपना नया एडवांस AI वीडियो जेनरेटर टूल Veo 3 लॉन्च कर दिया है. जिससे आप भी अब आसानी से बबलू बंदर जैसे विडीयोज बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर फेमस हो सकते हैं. Google Veo 3 आपकी काल्पनिक सोच को एक क्रिएटिव शॉर्ट वीडियो का रूप देगा, जिससे आप बिना मेहनत के कई मजेदार वीडियो बना सकते हैं.

By Shivani Shah | July 4, 2025 7:52 PM
an image

Google Veo 3: इन दिनों सोशल मीडिया पर AI से बनाए गए वीडियो खूब ट्रेंड कर रहे हैं. कोई बंदर हरिद्वार के दर्शन करवा रहा है तो कोई केदारनाथ का. ऐसे में AI वीडियो के बढ़ते डिमांड को देखते हुए Google ने भारत में अपना नया AI टूल Veo 3 लॉन्च कर दिया है. Google Veo 3 एक एडवांस AI वीडियो जेनरेटर टूल है. इस टूल की मदद से यूजर्स टेक्स्ट देकर बाबलू बंदर और डोगेश भी जैसी एक AI वीडियो बनवा सकते हैं. Google का ये नया टूल सिर्फ टेक्स्ट से साउंड, म्यूजिक, सिनेमेटिक इफेक्ट्स के साथ 8 सेकेंड का एक शॉर्ट वीडियो बना कर दे देता है. हाल ही में ट्रेंड में आए बाबलू बंदर के ब्लॉग्स भी इसी टूल के जरिए बनाए गए हैं.

कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम

क्या है Google Veo 3?

Google Veo 3 एक एडवांस वीडियो जेनरेशन टूल है. Google अपने इस नए टूल को उन देशों में लॉन्च कर दिया है, जहां Gemini App उपलब्ध है. इन देशों में भारत भी शामिल है. Google का ये एडवांस एआई टूल खास शॉर्ट वीडियो बनाने वाले, क्रिएटर्स और ब्लॉगर्स के लिए है. इस टूल के जरिए वए अपने वीडियो को और भी क्रिएटिव और यूनिक बना सकते हैं.

क्या कर सकता है Veo 3?

Google का ये एडवांस एआई टूल Veo 3 8 सेकेंड का क्रिएटिव वीडियो जेनरेट कर दे सकता है. जिसमें कैरेक्टर की आवाज से लेकर म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स तक सब कुछ ये टूल बस टेक्स्ट से समझ कर वीडियो में एड कर सकता है. यानी कि सिर्फ एक टेक्स्ट से यह पूरे वीडियो में आवाज, म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स दे सकता है. इसके साथ ही यह आपकी कल्पना के अनुसार किसी भी दृश्य को एक जीवंत रूप में पेश कर सकता है.

हर वीडियो पर होगा वॉटरमार्क

हालांकि, गूगल ने साफ किया है कि Veo 3 टूल से बनाए गए हर वीडियो पर दो तरह के वॉटरमार्क्स होंगे. एक वीडियो पर दिखाई देगा जिससे पता चल सकेगा कि वीडियो AI से बनाया गया है और दूसरा इनविजिबल SynthID वॉटरमार्क होगा. जिससे पता चल सकेगा कि वीडियो पूरी तरह से AI-जेनरेटेड है. इसके अलावा गूगल ने इस टूल में’red teaming’ जैसी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है, जिससे इसका सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सके.

भारतीय यूजर्स कैसे कर सकते हैं इस टूल का इस्तेमाल

भारतीय यूजर को इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यह पहले Gemini Advanced था, जिसे बदलकर अब Google AI Pro कर दिया गया है.  Veo 3 के लिए हर महीने आपको 1950 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, पगली बार सब्सक्रिप्शन लेने पर गूगल यूजर्स को 1 महीने का फ्री ट्रायल भी दे रहा है.

Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version