Air India की फ्लाइट हो गई कैंसिल? ऐसे पाएं रिफंड, बेहद आसान है प्रोसेस
Air India Flight Cancelled: बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया के कई फ्लाइट्स कैंसिल हुए है. फ्लाइट कैंसिल की वजह ड्रीमलाइनर बेड़े की अतिरिक्त जांच और अन्य विविध कारण बताए जा रहे हैं. अचानक पैदा हुई इस स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब यात्री अपनी बुकिंग का रिफंड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
By Ankit Anand | June 22, 2025 4:03 PM
Air India Flight Cancelled: हाल ही में एयर इंडिया की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई हैं जिसकी वजह ड्रीमलाइनर बेड़े की अतिरिक्त जांच और अन्य विविध कारण बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है, जो मध्य जुलाई तक प्रभावी रहेगा. यह कदम 12 जून 2025 को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जा रही AI 717 विमान की घातक दुर्घटना के बाद उठाया गया है. पिछले छह दिनों में एयरलाइन कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो चुकी हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अचानक पैदा हुई इस स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड प्रक्रिया को सरल बना दिया है. अब यात्री अपनी बुकिंग का रिफंड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी स्थिति वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ट्रैक भी कर सकते हैं.
Air India Flight Cancelled: रिफंड कैसे प्राप्त करें?
आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से “Manage Booking” सेक्शन में पर जाएं और रिफंड विकल्प चुनें.
यदि आपका टिकट एयर इंडिया के सिटी बुकिंग या एयरपोर्ट ऑफिस से जारी हुआ है तो रिफंड के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें.
अगर टिकट किसी ट्रैवल एजेंट या अन्य ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा गया है, तो रिफंड के लिए उन्हीं से संपर्क करें.
Air India Flight Cancelled: अपनी फ्लाइट की रिफंड स्थिति ऐसे चेक करें
सबसे पहले एयरलाइन की वेबसाइट https://www.airindia.com/in/en/contact-us/customer-support-portal/refund… पर जाएं.
यहां ‘Status Check on Pending Refund’ पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
Air India Flight Cancelled: इस स्थिति में नहीं मिलेगा रिफंड
यदि आपकी फ्लाइट एयर इंडिया द्वारा रद्द कर दी गई है और आपने रीशेड्यूलिंग के लिए एयरलाइन का सेल्फ-सर्विस विकल्प चुना है तो इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. आमतौर पर रिफंड की प्रक्रिया 7 से 10 कार्यदिवस के भीतर पूरी कर दी जाती है. यदि रिफंड में देरी होती है, तो ग्राहक एयर इंडिया के सहायता पोर्टल पर केस आईडी के साथ शिकायत दर्ज कर सकते हैं. रिफंड उसी बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा जिससे टिकट की बुकिंग की गई थी.