सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते Airplane Mode की ये 5 खूबियां, जान गए तो कहेंगे ‘यार पहले क्यों नहीं बताया!’

Airplane Mode: आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड मौजूद होता है जिसे आमतौर पर लोग केवल फ्लाइट में सफर करते समय ही ऑन करते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल सिर्फ हवाई यात्रा तक सीमित नहीं है. इसकी मदद से आप रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

By Ankit Anand | July 27, 2025 8:55 AM
an image

Airplane Mode: आज कल हम सभी लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसे कई फीचर्स स्मार्टफोन्स में मिलते हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं. और अगर फीचर्स के बारे में पता भी तो ये नहीं जानते कि इसकी मदद से हम क्या क्या कर सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर हमारे स्मार्टफोन में मिलता है जिसका नाम है Airplane Mode जिसे हम फ्लाइट मोड भी कहते हैं.

अक्सर लोगों को यह लगता है कि यह मोड केवल हवाई यात्रा के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हकीकत ये है कि यह फीचर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी काफी काम का हो सकता है. आज हम आपको फ्लाइट मोड के ऐसे 5 स्मार्ट उपयोग बताएंगे जिससे आप अनजान होंगे. आइए जानते हैं.

मोबाइल होगा तेजी से चार्ज

अगर आपका फोन बहुत धीरे-धीरे चार्ज हो रहा है तो एक सिंपल ट्रिक आपकी मदद कर सकती है. चार्जिंग के समय एयरप्लेन मोड ऑन करने से डिवाइस की बैकग्राउंड नेटवर्क एक्टिविटी बंद हो जाती है जिससे चार्जिंग स्पीड बेहतर हो जाती है.

बैटरी की होगी बचत

कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में फोन लगातार सिग्नल ढूंढता रहता है जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है. ऐसे में एयरप्लेन मोड ऑन करना बैटरी सेव करने का एक आसान तरीका है.

फोकस बढ़ाने में कारगर

अगर आप पढ़ाई या किसी जरूरी काम में मन नहीं लगा पा रहे हैं तो बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से बचने के लिए एयरप्लेन मोड एक अच्छा ऑप्शन है. इसे ऑन करने पर कॉल और मैसेज आने बंद हो जाते हैं जिससे बिना किसी रुकावट के आप फोकस हो कर काम कर सकते हैं.

बच्चों को इंटरनेट से रखें दूर

अगर आप चाहते हैं कि बच्चे आपके स्मार्टफोन पर गेम खेलते समय इंटरनेट का इस्तेमाल न करें तो उन्हें फोन देने से पहले एयरप्लेन मोड ऑन करना एक अच्छा तरीका है. इससे न सिर्फ बच्चे ऑनलाइन कंटेंट से दूर रहेंगे बल्कि कुछ गेम्स में इंटरनेट बंद रहने पर एड्स भी कम दिखाई देंगे.

फोन नहीं होगा ओवरहीट 

कई बार कमजोर नेटवर्क या भारी ऐप्स के इस्तेमाल से स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है. ऐसे में एयरप्लेन मोड चालू करके आप डिवाइस के प्रोसेसर पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकते हैं जिससे फोन कुछ हद तक ठंडा रह सकता है.

सस्ते फोन के लालच में कहीं चोरी हुआ फोन तो नहीं खरीद लाए? बस एक SMS भेज ऐसे करें चेक

Instagram पर कितने फॉलोअर्स हो जाने बाद शुरू होगी कमाई? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version