Airtel का यह प्लान जनवरी से दिसंबर तक चलेगा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ढेरों फायदे

Airtel Cheapest Plan: भारती एयरटेल यह सस्ता प्लान देशभर के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है. आइए विस्तार से जानते हैं इस बजट-फ्रेंडली 365 दिन वाले रीचार्ज प्लान की पूरी डीटेल.

By Rajeev Kumar | January 30, 2025 1:40 PM
an image

Airtel Cheapest Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हाल ही में ट्राई (TRAI) के दिशानिर्देशों के तहत दो नये नॉन-डेटा प्लान, जिसे वॉयस और SMS ओनली प्लान भी कहा जा सकता है, वाले रीचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं, जिनकी वैधता 365 दिन और 84 दिन है. इन प्लान्स के अलावा, कंपनी एक किफायती प्लान भी पेश कर रही है, जो 365 दिन की वैधता के साथ डेटा और अन्य लंबे समय तक चलने वाले लाभ प्रदान करता है. यह सस्ता प्लान देशभर के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है. आइए विस्तार से जानते हैं Airtel के इस सबसे बजट-फ्रेंडली 365 दिन वाले रीचार्ज प्लान की पूरी डीटेल.

एयरटेल का 2,249 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए ₹2,249 का एक बजट-फ्रेंडली रीचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें सालभर के लिए 30GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, जिसमें कोई डेली लिमिट नहीं होगी. इसके अलावा, इस प्लान में कुल 3,600 फ्री SMS भी मिलेंगे, जो इसे और अधिक फायदेमंद बनाते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लान में पूरे तीन महीनों के लिए अपोलो और हैलो ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

इसके अलावा, Airtel ने 90 दिनों की वैधता वाला एक किफायती प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत ₹929 है. इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं. खास बात यह है कि यूजर्स को Airtel XStream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिससे वे 22 से ज्यादा OTT ऐप्स पर शोज का आनंद बिना किसी अतिरिक्त लागत के उठा सकते हैं.

जियो के एन्युअल रीचार्ज प्लान्स

Jio ने 365 दिनों की वैधता वाले दो नये रीचार्ज प्लान पेश किये हैं, जिनकी कीमत ₹3,599 और ₹3,999 है. इन दोनों प्लान्स में असीमित कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही, यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है. खास बात यह है कि ₹3,999 वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री Fancode सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Airtel New Offer: जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 398 रुपये में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

BSNL ने फिर मारी बाजी, वॉयस और SMS-ओनली प्लान की रेस में लॉन्च कर दिया सबसे सस्ता प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version