Airtel यूजर्स की निकल पड़ी! लॉन्च हुआ नया 399 रुपये वाला प्लान, फायदे गिनने बैठे तो कम पड़ जाएंगी उंगलियां

Airtel Recharge Plan: एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी ने अपना एक नया 399 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को Perplexity Pro AI का एक्सेस भी फ्री मिलेगा.

By Ankit Anand | August 1, 2025 12:11 PM
an image

Airtel Recharge Plan: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत पहले भी कंपनी के एक प्लान में देखने को मिली थी. लेकिन 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी के चलते उस प्लान की कीमत बढ़ा दी गई थी. अब कंपनी ने फिर से उसी पुराने रेट पर एक नया प्लान पेश किया है, हालांकि इस बार इसमें अलग तरह के बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे. Airtel का यह नया प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी और बेहतर सुविधाएं चाहते हैं. आइए, डिटेल में जानते हैं इस प्लान से जुड़ी पूरी जानकारी.

Airtel का नया 399 रुपये वाला प्लान

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए ₹399 का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी शामिल हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. खास बात यह है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस की सुविधा भी मिलती है.

कंपनी ने अपने नए प्लान में कई आकर्षक बेनिफिट्स ऐड की हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स को JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ ही 30 दिनों तक फ्री हेलो ट्यून का लाभ भी दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पैक में यूजर्स को Perplexity Pro AI का एक्सेस भी फ्री मिलेगा. आपको बता दें कि इस AI टूल की मार्केट वैल्यू करीब 17,000 रुपये बताई जा रही है. यह प्लान 399 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैधता 28 दिनों की है.

पहले मिलते थे ये फायदे 

आपको बता दें कि पहले एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता था. इस पैक में अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल वर्जन भी शामिल होता था. हालांकि अब डेटा और वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इस बार इसमें अतिरिक्त फायदा के तौर पर ओटीटी एक्सेस और अनलिमिटेड 5G डेटा भी जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का मास्टरस्ट्रोक: ₹300 से कम में Jio के धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड डेली डेटा और JioTV फ्री!

यह भी पढ़ें: Jio OTT Plans: ₹500 से भी कम में मिलेगा OTT का मजा, देख लें जियो के ये स्पेशल प्लान्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version