गौरतलब है कि अमेजन प्राइम लाइट की कीमत तीन महीने के लिए ₹599 और एक साल के लिए ₹799 है. एयरटेल के जिन प्रीपेड प्लानों की बात हम कर रहे हैं उनमें यूजर्स को लगभग तीन महीने के लिए प्राइम लाइट की सुविधा मिलती है. इस तरह ग्राहकों को ₹599 की बचत होती है, जो उन्हें अलग से खर्च करने पड़ते अगर वे इसे अलग से सब्सक्राइब करते. आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स के बारे में जिनमें हमें OTT का लाभ देखने को मिलते है.
Airtel का ₹838 वाला प्लान
Airtel का ₹838 वाला प्रीपेड प्लान प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडीटी 56 दिनों की है. इसके साथ मिलने वाली अमेजन प्राइम लाइट का सब्स्क्रिप्शन भी केवल 56 दिनों के लिए ही वैध रहेगी.
यह भी पढ़ें: 400 रुपये में 400GB डेटा, BSNL की फ्लैश सेल खत्म होने से पहले अभी लपक लें यह डील
Airtel का ₹1199 वाला प्लान
Airtel का ₹1199 वाला प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का लाभ मिलता है. इस प्लान की सेवा वैधता 84 दिनों की है. इसके साथ मिलने वाली अमेजन प्राइम लाइट का सब्स्क्रिप्शन भी 84 दिनों के लिए उपलब्ध होती है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों प्लानों के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है. एयरटेल के हर उस ग्राहक को यह सुविधा दी जा रही है दैनिक 2GB या उससे अधिक डेटा वाले प्लान से रिचार्ज करता है.
किनके लिए यह प्लान है बेस्ट?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए हैं जो हर महीने रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं और साथ में ही OTT का मजा लेना चाहते हैं. अमेजन की प्राइम लाइट सेवा उन यूजर्स के लिए उपयुक्त मानी जाती है जो एक दिन में डिलीवरी, और Amazon Prime Video, Prime Music जैसे प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच चाहते हैं. हालांकि, प्राइम लाइट में यूजर्स को अधिक एड्स भी देखने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने देगा Jio का यह धांसू प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar