Airtel लेकर आया है सस्ते में Only Calling Plan, अब साल भर कर सकेंगे अनलिमिटेड बातें
अगर आप Airtel यूजर हैं तो फिर आपके लिए ये खबर है. क्योंकि, एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा सस्ता प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को साल भर रिचार्ज की टेंशन नहीं होगी. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.
By Shivani Shah | June 2, 2025 6:40 AM
कई लोग ऐसे हैं जो एक साथ दो नंबरों का इस्तेमाल करते हैं. एक नंबर पर्सनल और दूसरे नंबर को सिर्फ काम के लिए यूज करते हैं. लेकिन अब काम कुछ भी रिचार्ज तो दोनों नंबरों को करना पड़ता है. ऐसे में Airtel अपने यूजर्स के लिए सस्ते में एक ऐसा प्लान लेकर आया है. जिसमें उन्हें पूरे साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को एक 1849 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है. जिसकी वैलिडिटी 365 दिन यानी पूरे साल भर के लिए हैं. ये Airtel का सिर्फ कॉलिंग प्लान है. जिसमें यूजर्स को पूरे साल भर के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में 3600 फ्री SMS भी. लेकिन इस प्लान में यूजर्स को डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. डेटा के लिए यूजर्स को अलग से डेटा पैक लेना होगा. ऐसे में महीने के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को हर महीने 154 रुपये का खर्च पड़ेगा.
किसके लिए है बेस्ट
ऐसे Airtel यूजर जिन्हें सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज चाहिए वे इस प्लान को ले सकते हैं. साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है उनके लिए भी ये प्लान बेस्ट है. एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को पूरे साल भर के लिए रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी.