Airtel Recharge हो गया आज से महंगा, कितना बढ़ गया आपकी जेब पर बोझ?

Airtel Recharge Plan Price Hike : आज से एयरटेल यूजर्स को अपना मोबाइल रीचार्ज करने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. आइए जानते हैं कि पहले से कितना बढ़ जाएगा रीचार्ज का खर्च-

By Rajeev Kumar | July 3, 2024 11:01 AM
an image

Airtel Recharge Plan Price Hike : एयरटेल के प्लान्स आज,  यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं और अब यूजर्स को रीचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. एयरटेल के रीचार्ज प्लान्स 21 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. टेलीकॉम कंपनी ने पिछले हफ्ते प्लान्स के नये रेट्स अनाउंस किये और आज, यानी 3 जुलाई से यह लागू हो गया है.

भारती एयरटेल के अगर आप यूजर हैं और आपके मन में टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर कोई सवाल और शंका है, तो आप बने रहें हमारी इस पोस्ट के साथ. हम आपको बताते हैं कि पुराने प्लान की नयी कीमत क्या हो गई है और आपका खर्च कितना बढ़ जाएगा. आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके फेवरेट प्लान की नयी कीमत क्या है और यह भी कि कीमत के मामले में पुराने प्लान से नये प्लान में कितना अंतर आया है, तो हम आपको बताएंगे.

एयरटेल के कौन से प्लान्स महंगे हो गए?

एयरटेल के मंथली प्लान्स में 179 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 199 रुपये हो गई है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और पूरी वैलिडिटी के दौरान इसमें 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. कंपनी का 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये का हो गया है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. वहीं, 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1999 रुपये कर दी गई है. इसमें 24जीबी डेटा मिलता है. इसमें वैलिडिटी 365 दिनों की मिलती है.

Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाये प्लान्स के दाम, नयी कीमतें अगले महीने से होंगी लागू

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

डेली डेटा प्लान्स भी महंगे हुए

एयरटेल के डेली डेटा प्लान्स भी महंगे हो गए हैं. 265 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का हो गया है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 349 रुपये हो गई है. 359 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 409 रुपये कर दी गई है. इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसी तरह 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में 479 रुपये वाला प्लान 579 रुपये का हो गया है. तो वहीं, 549 रुपये वाले प्लान की कीमत 649 रुपये कर दी गई है. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये का हो गई है, जबकि 839 रुपये वाले प्लान की कीमत 979 रुपये कर दी गई है.

इन प्लान्स की भी बढ़ गई कीमत

एयरटेल के एन्युअल प्लान की बात करें, तो 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 3599 रुपये हो गई है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें यूजर्स को हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. दूसरी ओर, डेटा ऐड-ऑन प्लान्स भी महंगे हो गए हैं. 19 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 22 रुपये हो गई है. वहीं, 29 रुपये वाले प्लान की कीमत 33 रुपये कर दी गई है. इस लिस्ट में 65 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 77 रुपये हो गई है.

Tariff Hike: टेलीकॉम इंडस्ट्री की सेहत सुधारेगी टैरिफ में बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी ने बताया

Tariff Hike: एयरटेल, जियो द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी क्या सच में जरूरी थी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version