Airtel दे रहा 500 रुपये से कम में लंबी वैलिडिटी और डेली 3GB डेटा भी
अगर आप Airtel यूजर हैं और 500 रुपये से कम में एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए हम लाएं हैं कुछ ऐसे ही प्लान के ऑप्शन. जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी और हाई-स्पीड डेटा का फायदा.
By Shivani Shah | June 21, 2025 6:50 AM
देश की टॉप प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में से एक Airtel अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करता है. जिससे यूजर्स अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं. ऐसे में कई सारे यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें सस्ते में लंबी वैलिडिटी चाहिए होती है तो किसी किसी को ज्यादा डेटा. ऐसे में आज हमको ऐसे ही दो प्लान्स के बारे में बताएंगे. जिसकी कीमत 500 रुपये से कम में और आपको उसमें लंबी वैलिडिटी और डेटा का फायदा मिलेगा. चलिए डालते हैं एक नजर इन प्लान्स पर.
वैलिडिटी: 77 दिन डेटा: कुल 6GB SMS: 600 कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग अन्य बेनिफिट्स: फ्री Hellotunes और तीन महीने के लिए फ्री Apollo 24।7 Circle का एक्सेस
Airtel का 449 रुपये वाला प्लान
वैलिडिटी: 28 दिन डेटा: डेली 3GB प्रतिदिन, (अनलिमिटेड 5G) SMS: रोज 100 कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग अन्य बेनिफिट्स: Airtel Stream Play Premium के जरिए 22 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन.
कौन सा प्लान रहेगा सही
एयरटेल के ये दोनों प्लान अच्छे हैं. लेकिन आपको कौन सा लेना चाहिए ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. जैसे कि अगर आपको लंबी वैलिडिटी चाहिए तो आप एयरटेल का 489 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. वहीं, अगर आपको डेटा की जरूरत है तो आप एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.