Airtel ने चुपके से घटा दी 219 रुपये के प्लान की वैलिडिटी, अब इतने ही दिन चलेगा रिचार्ज

Airtel Reduced Validity: क्या आप एयरटेल यूजर हैं? अगर हां, तो आपको फिर बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. जिससे यूजर्स को अब ये सस्ता प्लान महंगा पड़ने वाला है.

By Shivani Shah | May 2, 2025 5:20 PM
an image

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने बेहतरीन नेटवर्क कवरेज के लिए जाना जाता है. ट्रेन से लेकर पहाड़ों तक एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को अच्छे कनेक्टिविटी और नेटवर्क की सुविधा देती है. इसलिए एयरटेल (Airtel) के प्लान्स महंगे होने के बाद भी करोड़ों यूजर्स एयरटेल (Airtel) का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपने मंथली 219 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी (Airtel Reduced Validity) को कम कर दिया है. जिससे यूजर्स को अब एयरटेल का यह किफायती मंथली रिचार्ज प्लान महंगा पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

इतने दिन कर दिए कम

कंपनी अपने यूजर्स को 219 रुपये में एक किफायती मंथली रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. लेकिन अब इसकी वैलिडिटी को घटा दिया गया है. कंपनी ने अपने 219 रुपये के मंथली रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को 2 दिन घटा दिया है. जिससे इस प्लान में अब यूजर्स को 30 दिन की जगह 28 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी.

क्या-क्या मिलेंगे बेनेफिट्स

  • प्लान वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा के साथ 300 फ्री SMS
  • डेटा: 28 दिनों के लिए सिर्फ 3GB डेटा

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version