Airtel Rs 199 Prepaid Plan: एयरटेल की गिनती भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में होती है. कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से उन्हें कई तरह के प्लान ऑफर करती है. अधिकांश लोगों को महीने भर वाला प्लान खरीदना पसंद होता है.
एयरटेल कंपनी के अगर आप भी यूजर हैं और एक महीने के लिए कोई अफॉर्डेबल प्लान खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक खास प्लान के बारे में. एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान आपकी पसंद में शामिल हो सकता है. एयरटेल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर देता है.
एयरटेल का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान न केवल 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, बल्कि इसमें यूजर्स को 300 SMS और लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है.
एयरटेल के इस प्लान में मिलनेवाले डेटा बेनिफिट की बात करें, तो इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरान 3GB डेटा दिया जाता है. डेटा की लिमिट क्रॉस होने पर ग्राहकों को 50p/MB की दर से चार्ज किया जाता है. अगर आप इस दौरान एडिशनल डेटा चाहते हैं तो कोई डेटा वाउचर खरीद सकते हैं.
एयरटेल के इस रीचार्ज प्लान पर इन सभी बेनिफिट्स के अलावा, इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का भी फायदा दिया जाता है. इसके साथ ही, इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है.
Airtel के ₹199 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी क्या है?
इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है.
इस प्लान में कितने SMS मिलते हैं?
इस प्लान में यूजर्स को 300 SMS मिलते हैं.
क्या इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है?
हाँ, इस प्लान में लोकल, STD और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है.
इस प्लान में डेटा बेनिफिट क्या है?
इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है, जिसके बाद 50 पैसे प्रति MB चार्ज किया जाता है.
क्या इस प्लान में अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं?
हाँ, इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक और 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?