Airtel ने दिया करोड़ों यूजर्स को झटका! बंद कर दिया ये सस्ता प्लान, अब लगेंगे इतने रुपये
Airtel Rs 199 Recharge Discontinue: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel ने UPI ऐप्स से अपने एक सस्ते रिचार्ज प्लान को हटा कर करोड़ों यूजर्स को झटका दे दिया है. ऐसे में अब एयरटेल यूजर्स को महीने भर के रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. यहां जानिए कि कंपनी ने कौन सा प्लान कर दिया है बंद और उसके जगह आप कौन सा सस्ता प्लान ले सकते हैं.
By Shivani Shah | May 13, 2025 1:49 PM
Airtel Rs 199 Recharge Discontinue: अगर आप Airtel यूजर हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को एक बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपने 199 रुपये वाले सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. जी हां, गूगल पे (Google Pay), Paytm और फोन पे (Phone Pay) पर अब आपको एयरटेल का 199 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा. 199 रुपये के प्लान में कंपनी यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स देती थी. ऐसे अब यूजर्स को 199 रुपये में मिलने वाले बेनेफिट्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
एयरटेल के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. जिसमें 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और 2GB डेटा का फायदा यूजर को मिलता था. लेकिन अब यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे. क्योंकि, कंपनी ने UPI ऐप्स से इस रिचार्ज प्लान के ऑप्शन को हटा दिया है. लेकिन यूजर्स एयरटेल के थैंक्स ऐप और वेबसाइट के जरिए इस रिचार्ज प्लान की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल, कंपनी ने इस प्लान को सिर्फ UPI ऐप्स से ही इस रिचार्ज प्लान को हटाया है.
199 रुपये की जगह कौन सा सस्ता प्लान रहेगा बेस्ट
अगर आप UPI ऐप्स से रिचार्ज कर रहे हैं और सस्ते में कोई प्लान चाहते हैं, तो फिर आपके लिए 219 रुपये का प्लान सही रहेगा. इस प्लान में आपको 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 3GB डेटा भी कंपनी आपको देगी.