Airtel Recharge Plan: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान ₹451 में उपलब्ध है और इसके साथ OTT (ओवर-द-टॉप) लाभ भी दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इस प्लान में हाल ही में लॉन्च हुए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन शामिल है.
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ₹451 वाला यह प्लान किसी भी प्रकार की सर्विस वैधता के साथ नहीं आता. यह प्लान केवल डेटा वाउचर के रूप में पेश किया गया है. यानी अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास पहले से ही एक सक्रिय बेस प्रीपेड प्लान होना अनिवार्य है. आइए विस्तार से जानते हैं इस नए डेटा वाउचर के फायदों के बारे में.
Airtel का ₹451 वाला प्लान
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए ₹451 का एक खास डेटा वाउचर पेश किया है, जिसकी वैधता 30 दिनों की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान केवल डेटा वाउचर के लिए है, इसमें सामान्य सर्विस वैधता शामिल नहीं है.
यह भी पढ़े: Jio का नया ₹899 वाला 90 दिन प्लान बना Airtel, Vi और BSNL के लिए खतरे की घंटी! जानें पूरी डिटेल
इस प्लान में यूजर्स को कुल 50GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो अपने स्मार्टफोन पर IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
Airtel के इन प्लान्स में भी मिलता है JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
आईपीएल 2025 से पहले एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए कई नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इनमें दो खास डेटा वाउचर प्लान्स शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹100 और ₹195 रखी गई है. ₹100 वाले प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 30 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल की सुविधा मिलती है. वहीं ₹195 वाले प्लान में 15GB डेटा के साथ JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिनों यानी तीन महीने तक के लिए मिलता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?