Airtel यूजर्स को सिर्फ इस दिन तक मिलेगा 17,000 का फायदा, समय रहते लपक लें यह तगड़ा ऑफर

Airtel Free Perplexity Pro Offer: कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है. इस AI टूल की सब्सक्रिप्शन प्राइस 17,000 रुपये होती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है.

By Ankit Anand | July 27, 2025 1:48 PM
an image

Airtel Free Perplexity Pro Offer: हाल ही में Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया था. कंपनी ने अपने 36 करोड़ यूजर्स को Perplexity Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ऑफर कर रही है. इस AI टूल की सब्सक्रिप्शन प्राइस की बात करें तो करीब 17,000 रुपये होती है, लेकिन Airtel यूजर्स इसे बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर को क्लेम करने की अंतिम तारीख रखी गयी है. ऐसे में अगर आपने अब तक इस 17,000 रुपये की फ्री सर्विस का लाभ नहीं उठाया है, तो जानिए इसकी अंतिम तारीख क्या है और कब तक इसे एक्टिवेट किया जा सकता है.

क्या है Perplexity Pro?

Perplexity Pro को एक AI असिस्टेंट के रूप में लॉन्च किया गया है. यह अमेरिका की एक AI स्टार्टअप कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. पेरप्लेक्सिटी अपने AI मॉडल बेस्ड वेब सर्च की सुविधा देता है. इसके प्रो सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को OpenAI के o3, क्लाउड 4.0 और xAI के Grok 4 जैसे कई एडवांस्ड AI सर्च टूल्स मिलते हैं. इसमें प्रो और रीजनिंग सर्च मोड, फाइल एनालिसिस, इमेज क्रिएशन, एपीआई क्रेडिट और प्राथमिकता सपोर्ट जैसी फीचर्स भी शामिल हैं. Perplexity ऐप एंड्रॉयड, iOS, Windows, Mac और वेब ब्राउजर पर उपलब्ध है.

क्या है ऑफर की अंतिम तारीख?

आपको बता दें कि Airtel ने इस ऑफर की शुरुआत 17 जुलाई 2025 को की थी और यह 17 जनवरी 2026 तक वैलिड रहेगा. यानी यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुल 6 महीने का समय दिया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर को एक मोबाइल नंबर पर सिर्फ एक बार ही क्लेम किया जा सकता है.

अगर आप भी ₹17,000 तक के बेनिफिट्स का फायदे उठाना चाहते हैं तो तुरंत Airtel Thanks ऐप पर जाकर इसे क्लेम कर सकते हैं. यह ऑफर आपको ऐप के “Claim Rewards” सेक्शन में दिखाई देगा. वहीं, उस सेक्शन में आपके नंबर पर उपलब्ध अन्य ऑफर्स की लिस्ट भी मिल जाएगी जिससे आप एक साथ क्लेम कर सकते हैं.

कैसे करे ऑफर क्लेम?

आइए अब आपको इस ऑफर को क्लेम करने का पूरा प्रोसेस समझा देते हैं. सबसे पहले, आपको Google Play Store से Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, अपने Airtel मोबाइल नंबर से लॉगइन करें. ऐप के होम स्क्रीन पर आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखाई देगा. इस ऑफर पर टैप करने के बाद आपको अपनी Google या Apple ID से लॉगइन करना होगा. लॉगइन होते ही आपके उस अकाउंट पर Perplexity का प्रो वर्जन एक्टिवेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

यह भी पढ़ें: Vi ने चली दूर की चाल, खास लोगों के लिए लाया ₹99 वाला प्लान, जियो-एयरटेल की बढ़ेगी टेंशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version