Akshaya Tritiya 2025: कहीं नकली सोना न ले जाए झांसे में! ये सरकारी ऐप बताएगा असली-नकली की पहचान

Akshaya Tritiya 2025 पर सोना खरीदने से पहले BIS Care App से ऐसे करें गोल्ड की शुद्धता की जांच. जानें HUID क्या है और असली-नकली सोने की पहचान कैसे करें.

By Rajeev Kumar | April 30, 2025 11:58 AM
an image

Akshay Tritiya 2025 पर अगर आप भी सोने की खरीदारी का सोच रहे हैं, तो रुकिए. कहीं ऐसा न हो कि आप सोने की जगह पीतल लेकर घर लौट आएं. लेकिन चिंता की बात नहीं है, अब सरकार ने आपके लिए लॉन्च किया है एक जबरदस्त मोबाइल ऐप, जो बताएगा कि आपका खरीदा हुआ गोल्ड असली है या फेक.

Akshaya Tritiya 2025: BIS Care App – असली सोने की पहचान करने वाला सरकारी हथियार | BIS Care App – Government’s tool to identify real gold

BIS Care App को Bureau of Indian Standards (BIS) ने लॉन्च किया है. यह एक सरकारी ऐप है, जो आपको ज्वेलरी में लगे सोने की शुद्धता की जांच करने की सुविधा देता है. इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि जिस गोल्ड ज्वेलरी पर आप पैसे खर्च करने जा रहे हैं, वो हॉलमार्क है या नहीं.

Akshaya Tritiya 2025: BIS Care App का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use BIS Care App?

सबसे पहले Play Store या App Store से BIS Care App डाउनलोड करें.

ऐप खोलते ही होम स्क्रीन पर Verify HUID का ऑप्शन दिखेगा.

ज्वेलरी पर मौजूद 6-अंकों का HUID नंबर दर्ज करें.

“सर्च” पर क्लिक करते ही ऐप आपको बताएगा कि सोना हॉलमार्क है या नहीं, साथ ही उसकी रजिस्टर्ड डिटेल्स भी दिखाई देगी.

Akshaya Tritiya 2025: HUID नंबर क्या होता है? | What is HUID number?

जब आप हॉलमार्क गोल्ड खरीदते हैं, तो हर ज्वेलरी के साथ एक HUID (Hallmark Unique ID) नंबर दिया जाता है. यह नंबर हर आभूषण के लिए अलग होता है और यहीं से असली-नकली की जांच मुमकिन होती है.

Akshaya Tritiya 2025: क्यों जरूरी है BIS Care App? | Why is BIS Care App Important?

नकली सोने से बचाव,

खरीद से पहले शुद्धता की पुष्टि,

ट्रांसपेरेंट गोल्ड ट्रांजैक्शन,

ज्वेलरी फ्रॉड से सुरक्षा.

Akshaya Tritiya 2025 पर सोना खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान | Keep these things in mind before buying gold on Akshaya Tritiya 2025

हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदें,

BISCareApp से HUID नंबर चेक करें,

खरीदारी की रसीद लेना न भूलें,

ब्रांडेड और BIS-रजिस्टर्ड ज्वेलर्स से ही खरीदारी करें.

Akshay Tritiya जैसे शुभ अवसर पर सोना खरीदना बेहद खास होता है, लेकिन उतना ही जरूरी है धोखाधड़ी से बचना. BIS Care App को अपना डिजिटल हथियार बनाएं और सिर्फ 100% शुद्ध गोल्ड ही घर लाएं.

Tech Tips: गर्मियों में भूल कर भी स्मार्टफोन के कवर में न रखें नोट और कार्ड, बम की तरह फट जाएगा फोन

Smartphone Cooling Tips: आपका भी फोन गर्मियों में हो जाता है गरम? इन 5 टिप्स की मदद से रखें इसे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

बार बार फोन हो जा रहा है डिस्चार्ज? अपना लें यह 5 टिप्स फिर दुगनी हो जाएगी बैटरी लाइफ

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version