अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बड़ी शॉकिंग होने वाली है. क्योंकि, अब ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) से शॉपिंग करने पर आपको ज्यादा ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. इस नए चार्ज को मार्केटप्लेस फीस का नाम दिया गया है. ये नई फीस अमेजन पर लागू भी हो गई है. यानी कि अब अगर आप अमजेन से शॉपिंग करते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट पर 5 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़ें: Flipkart से अब डायरेक्ट मिलेगा लोन! RBI ने दी NBFC लाइसेंस की मंजूरी, जानिए कैसे उठाएं फायदा
क्यों लिया जा रहा है ये नया चार्ज?
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन का कहना है कि इस नए चार्ज के जरिए उन्हें प्लेटफॉर्म को चलाने में सहायता मिलेगी. स्विगी और ब्लिंकिट जैसी कई फूड डिलीवरी और क्विक सर्विस प्लेटफॉर्म्स पहले से ही इस तरह के चार्ज ले रही है. हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ किया है कि, सर्विस पहले जैसे होगी और डिलीवरी में किसी तरह की देरी नहीं होगी.
कहां-कहां लगेगा ये चार्ज?
अमेजन से ऑर्डर प्लेस करते वक्त आपको प्राइस डिटेल्स में अलग से मार्केटप्लेस चार्ज दिख जाएगा. जिससे आप को पता चल जाएगा कि किस प्रोडक्ट पर कितना चार्ज लिया जा रहा है. हालांकि, अमेजन हर सर्विस पर ये चार्ज नहीं लगाएगी. वहीं, अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं तो भी आपको मार्केटप्लेस चार्ज देना होगा. फ्री डिलीवरी के साथ एक छोटा सा 5 रुपये का चार्ज अलग से एड हो जाएगा.
ऑर्डर कैंसल या रिटर्न करने पर क्या होगा?
कई बार हम ऑर्डर प्लेस करने के बाद उसे कैंसल कर देते हैं. ऐसे में अगर आप ऑर्डर के शिप होने से पहले ही उसे कैंसल कर देते हैं तो आपको पूरा पैसा मिलेगा. लेकिन प्रोडक्ट के डिलीवरी होने के बाद आप प्रोडक्ट वापस करते हैं तो आपको चार्ज के पैसे वापस नहीं होंगे.
यूजर्स पर पड़ेगा असर
ऐसे अमेजन यूजर्स जो कभी-कभार अमेजन से शॉपिंग करते हैं उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं होगी. लेकिन ऐसे यूजर्स जो हर दो या तीन दिन में शॉपिंग करते हैं और कई सारे प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं तो उन्हें ये खर्च जरूर पता चलेगा. ऐसे में अब ध्यान रखना जरूरी है कि अब छोटा से प्रोडक्ट के लिए भी छोटा सा चार्ज आपको देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: क्या कोई मिसाइल हैक हो सकती है? कैसे और कितना संभव है यह काम
यह भी पढ़ें: बम की तरह फट सकता है आपका फ्रिज! भूलकर भी न करें ये गलतियां