Amazon-Flipkart Freedom Sale का बजा बिगुल, जल्दी तैयार कर लें Wishlist, मिलने वाली है ‘महंगाई से आजादी’

Amazon-Flipkart Freedom Sale: ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जल्द ही फ्रीडम सेल की शुरुआत होने वाली है. दोनों ही कंपनियों ने सेल की तारीख की घोषणा कर दी है. ऐसे में आपके पास मौका है कई सारे प्रॉडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का. अगर आप भी इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर अभी से अपने प्रोडक्ट को Wishlist कर लीजिए.

By Shivani Shah | July 28, 2025 1:31 PM
an image

Amazon-Flipkart Freedom Sale: अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है, तो फिर जल्दी-जल्दी अपनी लिस्ट तैयार कर लिजिए. क्योंकि, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon और Flipkart पर जल्द शुरू होने वाला है फ्रीडम सेल (Freedom Sale). जी हां, हर साल अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले धमाकेदार Freedom Sale का आगाज दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियों ने कर दिया है. ऐसे में जल्द ही दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सेल की शुरुआत होने वाली है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स की सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर गैजेट्स, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अपलायंसेस पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है. तो फिर चलिए जानते हैं कहां मिलने वाला है कितने का डिस्काउंट.

यह भी पढ़ें: iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भरी? देखें फुल कम्पैरिजन

कब शुरू होगा Amazon-Flipkart Freedom Sale

Amazon कि बात करें तो प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए पोस्टर के हिसाब से Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 की शुरुआत 31 जुलाई से हो रही है. लेकिन अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो आप इस सेल का फायदा 12 घंटे पहले यानी 30 जुलाई से उठा सकेंगे. वहीं, Flipkart Freedom Sale 2025 की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है. हालांकि, 1 अगस्त से प्राइम मेंबर्स ही शॉपिंग कर पाएंगे. आम ग्राहकों के लिए सेल 2 अगस्त से शुरू होगा.

कहां कितने का मिलेगा डिस्काउंट

डिस्काउंट और ऑफर्स कि बात करें तो Amazon पर हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75% का डिस्काउंट, फैशन और ब्यूटी पर 50 से 80% तक का डिस्काउंट, स्मार्ट टीवी पर 65% का डिस्काउंट, iPhone से लेकर Samsung के प्रीमियम फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कई सारे बेहतरीन ऑफर्स ग्राहकों को मिलेंगे.

वहीं, Flipkart Freedom Sale में ग्राहकों को 78 एक्सक्लूसिव Freedom Deals जिसमें पर्सनल केयर से लेकर फैशन, स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स और होम अप्लायंसेज शामिल है. इसके अलावा ग्राहकों को 6 Special Deal Zones मिलेंगे. जिसमें अलग से Exchange Hours, Bumper Hours, Tick-Tock Deals, Rush Hours, 78 Hours Freedom Deal और Price Point शामिल है. ऐसए में ग्राहकों को हर टाइम जोन में अच्छे-अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे. इसके अलावा ICICI और Bank of Baroda बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5% तक का कैशबैक और SuperCoins से एक्सट्रा 10% का डिस्काउंट-ऑफर मिलेगा.

कैसे करें तैयारी?

अगर आप चाहते हैं इस सेल में आप अच्छे से शॉपिंग कर पाएं, तो पहले से ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को Wishlist में जोड़ लें. ज्यादा ऑफर्स पाने के लिए आप Flipkart और Amazon का Prime Membership ले सकते हैं. इससे आपको Early Access के साथ-साथ ज्यादा डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

यह भी पढ़ें: 2025 के लिए 8 बेस्ट गेमिंग डेस्कटॉप, पावर और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version