Amazon Great Freedom Festival Sale में मची है लूट! iPhone 16 हो या Galaxy S24, सब मिल रहे कौड़ियों के भाव

Amazon Great Freedom Festival Sale: अमेजन पर फिलहाल ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रहा है, जिसमें कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील्स और भारी डिस्काउंट दी जा रही है. आइए जानते हैं कि इस सेल में कौन-कौन से फोन्स पर सबसे शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं.

By Ankit Anand | August 1, 2025 1:17 PM
an image

Amazon Great Freedom Festival Sale: Amazon India पर इन दिनों Great Freedom Festival Sale की लूट मची है. इस सेल में हर बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट दी जा रही है. अगर आप भी बहुत दिनों से एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस सेल में महंगे और हाई-एंड डिवाइसेज भी काफी सस्ते दाम में मिल रहे हैं. वहीं, जो लोग बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, उनके लिए भी यहां शानदार डील्स मौजूद हैं. तो आइए जानें कि इस सेल में कौन-कौन से स्मार्टफोन्स बेहतरीन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को मन मोह रहे हैं.

iPhone 16

अगर आप भी नया iPhone बहुत दिनों से खरीदने की सोच रहे हैं या अपने पुराने iPhone 15 को अपग्रेड करने प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें. ऐसा इसलिए क्यूंकि Amazon India की इस सेल में iPhone 16 को आप सिर्फ 68,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. हालांकि, आपको फोन पर दमदार और बड़ा एक्सचेंज बोन भी मिल रहा है. इस फोन का असल प्राइस 79,900 रुपये है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

अगर आप Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. सेल के दौरान यह प्रीमियम डिवाइस आपको सिर्फ 79,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि इसकी ओरिजिनल प्राइस करीब 1,29,999 रुपये है. यानी इस डील में आपको भारी छूट का फायदा मिल रहा है.

OnePlus 13

आपको बता दें कि OnePlus 13 की लॉन्चिंग इस साल की शुरुआत में हुई थी. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत लगभग 69,999 रुपये रखी गई थी. फिलहाल इस डिवाइस पर 7,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 16e

अगर आप iPhone लेने का मन बना चुके हैं लेकिन बजट कम है तो Apple iPhone 16e आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. फिलहाल यह स्मार्टफोन 59,900 रुपये की जगह 10,000 रुपये की डिस्काउंट के साथ सिर्फ 49,999 रुपये में उपलब्ध है. 

iPhone 15

अगर आप iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं, तो अभी इसे बैंक ऑफर और अन्य छूट के साथ कम कीमत में पाया जा सकता है. फिलहाल यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ 59,999 रुपये में उपलब्ध है.

Realme GT 7

Realme GT 7 स्मार्टफोन को Amazon की सेल में किफायती दाम पर खरीदा जा सकता है. फिलहाल यह डिवाइस सेल के दौरान 39,999 रुपये में उपलब्ध है. हालांकि, अगर आप बैंक ऑफर या अन्य छूटों का लाभ उठाते हैं तो इसे और भी कम कीमत में पाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मूवी नाइट्स अब होंगी सुपरहिट! ₹25,240 में मिल रही थिएटर जैसी बड़ी स्क्रीन वाली Smart TV, यहां चल रही धांसू डील

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2677_post_3636640
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version