फटाफट बना लें लिस्ट, आने वाला है Amazon Prime Day 2025 Sale, 80% तक सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स
अगर आपको भी आपने घर के लिए नया सामान या फिर नया स्मार्टफोन खरीदना है तो अपना बजट टाइट कर लें. क्योंकि, Amazon Prime Day 2025 Sale की तारीख सामने आ गई है. जिसमें आपको हर प्रोडक्ट पर मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट. साथ में बैंक ऑफर्स भी.
By Shivani Shah | June 24, 2025 6:30 PM
क्या आपको भी अपने घर के लिए नया सामान खरीदना है तो फिर अभी लिस्ट बनाना शुरू कर दीजिए. क्योंकि, Amazon Prime Day 2025 Sale की तारीख सामने आ गई है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन ( Amazon) पर शुरू होने वाली इस एनुअल सेल में आप फैशन प्रोडक्ट्स से लेकर स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज सहित कई सामान सस्ते में खरीद सकेंगे. इस सेल में आपको मिलेगा भर-भर कर डिस्काउंट और ऑफर्स. जिससे आप कम कीमत में बढ़िया सामान खरीद सकेंगे.
Amazon पर Prime Day Sale का बैनर भी लग गया है. जिसमें इस सेल की तारीख से पर्दा उठा दिया गया है. Prime Day Sale अमेजन पर 12 जुलाई से शरू हो जाएगी. यह सेल तीन दिन 12, 13 और 14 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के अलावा आप SBI, ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं. आपको लगभग 10% तक का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है.
Amazon Prime Day 2025 Sale में मिलेगा इतने का डिस्काउंट
इस Prime Day Sale में आपको Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा से लेकर हर स्मार्टफोन पर 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, Home Appliances, Kitchen और Outdoors items पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्ट टीवी पर 65% तक का डिस्काउंट और Alexa, फायर टीवी और किंडल प्रोडक्ट्स पर 50% तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा. इसके अलावा सेल में और भी हजारों प्रोडक्ट्स को सस्ते में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, आपको बता दें कि, अमेजन पर शुरू हो रहा यह Prime Day Sale सिर्फ Prime मेंबर्स के लिए ही है. इस सेल का फायदा सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही उठा सकते हैं.