Amazon Quick Delivery: भारत में क्विक डिलीवरी की होड़ अब और तेज होने वाली है, क्योंकि ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon भी अब 10 मिनट में डिलीवरी सर्विस शुरू करने जा रहा है. कंपनी की यह नयी पहल सीधे तौर पर Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने वाली है. फास्ट डिलीवरी की इस रेस में Amazon की एंट्री से ग्राहकों को अब और भी ज्यादा विकल्प और स्पीड मिलने वाली है.
Amazon की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस क्या है?
Amazon अब अपने Fresh और Grocery कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को 10 मिनट में ग्राहकों तक पहुंचाने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत चुनिंदा मेट्रो शहरों से होगी. कंपनी ने इसके लिए हाइपरलोकल वेयरहाउस और माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स तैयार किये हैं. इसके लिए Blinkit, Swiggy और Zepto को चुनौती देने की रणनीति पर जोर-शोर से काम चल रहा है.
Amazon क्यों उतरा क्विक डिलीवरी गेम में?
भारत में क्विक डिलीवरी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है.Zepto और Blinkit जैसे स्टार्टअप ने दिखा दिया है कि ग्राहक अब फटाफट डिलीवरी को प्राथमिकता देते हैं.Amazon इस मांग को समझते हुए क्विक डिलीवरी सेगमेंट में उतर रहा है, ताकि वह ग्रोसरी और डेली यूज के प्रोडक्ट्स में भी नंबर वन बन सके.
किस शहर में कब शुरू होगी सर्विस?
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली NCR, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में यह सेवा पहले शुरू होगी. बाद में इसे अन्य मेट्रो और टियर-2 शहरों तक बढ़ाया जाएगा.
ग्राहकों को क्या फायदे होंगे?
सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामान घर पर पहुंच जाएगा.Amazon की ट्रस्टेडक्वाॅलिटी और सर्विस मिलेगी. कंपनी बड़ी है, ऐसे में यह प्लैटफॉर्म दूसरों के मुकाबले संभावित रूप से बेहतर डील्स और डिस्काउंट्स ऑफर करेगा.
Blinkit, Zepto और Swiggy को चुनौती
Amazon की इस नयी क्विक डिलीवरी सर्विस से भारत में क्विक कॉमर्स की प्रतिस्पर्धा और तेज हो जाएगी. आने वाले समय में Blinkit, Zepto और Swiggy को अपने गेम को और बेहतर बनाना होगा, क्योंकि अब बाजी Amazon के हाथ में भी है.
40 मिनट के अंदर Flipkart दे जाएगा पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें कैसे काम करेगी नई सर्विस
Amazon Prime Day Sale: गजब की लूट, Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा सीधा 55 हजार का डिस्काउंट